Thursday, November 7, 2024

ट्रांसफर-पोस्टिंग में ₹16 करोड़, लाइसेंस देने में ₹700 करोड़… कर्नाटक में भी दारू घोटाला: कॉन्ग्रेसी मंत्री पर घूस माँगने का शराब कारोबारियों के एसोसिएशन ने लगाया आरोप

कर्नाटक के शराब विक्रेताओं ने राज्य के आबकारी मंत्री RB तिम्मापुर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कर्नाटक के वाइन मर्चेंट्स असोसिएशन ने आरोप लगाया है कि तिम्मापुर के दफ्तर में ₹16 करोड़ की रिश्वत अधिकारियों के तबादले के लिए ली गई।। असोसिएशन ने इसको लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और लोकायुक्त को पत्र लिखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असोसिएशन ने आरोप लगाया कि ₹16 करोड़ की रिश्वत का यह लेनदेन 45 छोटे-बड़े अफसरों के तबादले के लिए ली गई। यह आरोप भी लगाया कि तिम्मापुर का विभाग खुलेआम शराब की दुकानों से वसूली कर रहा है।

असोसिएशन ने मंत्री पर अवैध रूप से शराब लाइसेंस देने का आरोप भी जड़ा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में ₹300-700 करोड़ तक का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने इस मामले में जाँच की माँग की है। भाजपा भी इस मामले में सिद्दारमैया सरकार पर हमलावर हो गई है।