जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव को जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने पेश किया था। प्रस्ताव को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समर्थन देकर विधानसभा में पास करवा दिया।
#WATCH | Srinagar: Ruckus breaks out at J&K assembly over a resolution on the restoration of Article 370.
— ANI (@ANI) November 6, 2024
Deputy CM Surinder Kumar Choudhary had demanded the resolution, LoP Sunil Sharma had objected to it. pic.twitter.com/2W5q12old0
भाजपा ने इस प्रस्ताव को लाए जाने और पास किए जाने का विरोध विधानसभा और बाहर भी किया है। विधानसभा की कार्रवाई में इस दौरान हंगामा भी हुआ। जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा है कि यह प्रस्ताव लाया जाना विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं था और यह नियमों का उल्लंघन है।
We condemn the introduction of the bill by NC-Cong aimed at reinstating Article 370, deeming it unconstitutional and misleading. J&K legislative assembly is not above the parliament and Supreme Court of India, which upheld the abrogation of Article 370. Abdullah family cannot… pic.twitter.com/CH6ezn8WQ9
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) November 6, 2024
सुनील शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा संसद और सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है और दोनों जगह से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर मान्यता मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव पास करके विधानसभा की मर्यादा को भंग किया गया है।