Thursday, November 7, 2024

मोदी सरकार लेकर आई PM विद्यालक्ष्मी योजना: विदेश में पढ़ने के लिए बिना गारंटी के मिलेगा लोन, कम कमाई वालों का ब्याज भी माफ होगा

मोदी सरकार ने विदेश में पढ़ने जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए बड़ी योजना को मंजूरी दी है। बुधवार (6 नवम्बर, 2024) को हुई एक बैठक में मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत विदेशी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बिना किसी गारंटी और बिना कोई चीज गिरवीं रखे लोन दिया जाएगा।

मोदी सरकार ने बताया है कि किसी भी अच्छे विदेशी संस्थान में दाखिला पाने वाला छात्र इस योजना का लाभ उठा सकेगा। इस योजना के तहत सरकार ₹7.5 लाख तक के लोन पर 75% डिफ़ॉल्ट गारंटी भी देगी। इसके अलावा सरकार ₹8 लाख तक आय वाले परिवारों के छात्रों के ₹10 लाख के लोन 3% ब्याज भी कम कर दिया जाएगा।

योजना के अंतर्गत उन छात्रों का ब्याज पूरी तरह माफ़ कर दिया जाएगा, जिनकी कमाई ₹4.5 लाख से कम है। सरकार ने बताया है कि इससे हर साल ₹22 लाख छात्रों को फायदा होगा और विदेशों में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र पैसे की कमी के कारण वंचित नहीं रह जाएँगे।