Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयOpenAI पर सवाल उठाने वाले सुचीर बालाजी की सैन फ्रांसिसकों में मौत, फ्लैट में...

OpenAI पर सवाल उठाने वाले सुचीर बालाजी की सैन फ्रांसिसकों में मौत, फ्लैट में मिला शव: पुलिस ने कहा- आत्महत्या, लोगों ने उठाए सवाल

पुलिस के हवाले से माना जा रहा है कि ये आत्महत्या है लेकिन कुछ लोग इस मौत मामले में गड़बड़ी होने के संकेत कर रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी गड़बड़ी के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI पर सवाल उठाने वाले सुचीर बालाजी को उनके फ्लैट में मृत पाया गया है। सैन फ्रांसिसको पुलिस को उनका शव 26 नवंबर को उनके फ्लैट में ही मिला। विदेशी रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से माना जा रहा है कि ये आत्महत्या है लेकिन कुछ लोग इस मौत मामले में गड़बड़ी होने के संकेत कर रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी गड़बड़ी के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, मौत से पहले सुचीर बालाजी की उनके दोस्तों से भी कोई बातचीत नहीं होती थी। ऐसे में उनके करीबी उनकी सेहत को लेकर चिंतित हुए और उन्होंने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। सैन फ्रांसिसको पुलिस ने अपनी जाँच की तो 26 नवंबर को दोपहर के 1 बजे फ्लैट में सुचीर का शव मिला। इसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसकी रिपोर्ट में सामने आया कि कोई गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं।

बता दें कि सुचीर बालाजी ने लगभग तीन महीने पहले चैटजीपीटी को बनाने वाली ओपनएआई पर खुलेआम सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कि ओपनएआई ने सार्वजनिक रूप से कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया। इसके अलावा कथिततौर पर उनके पास ऐसी जानकारी थी जो OpenAI के खिलाफ़ मुकदमे में अहम भूमिका निभाने वाली थी।

इस वर्ष 23 अक्तूबर को सुचिर ने कहा था कि OpenAI चैटजीपीटी को ट्रेन्ड करने के लिए उनके डेटा को चुराकर व्यवसायों और उद्यमियों को नुकसान पहुँचा रहा है। उन्होंने कहा था, “अगर आप मेरी बात पर विश्वास करते हैं, तो आपको बस कंपनी छोड़ देनी चाहिए। यह पूरे इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक अच्छा मॉडल नहीं है।”

न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, सुचिर ने खुलासा किया था कि उन्हें शुरू में लगा था कि एआई समाज को लाभ पहुँचा सकता है, जिसमें बीमारियों को ठीक करने और बुढ़ापे को रोकने की क्षमता भी शामिल है। हालाँकि, OpenAI में शोधकर्ता के तौर पर शामिल होने के दो साल बाद यानी 2022 में एआई के बारे में उनके विचार बदलने लगे। उन्होंने चैटजीपीटी द्वारा इंटरनेट से डेटा इकट्ठा करने के अपने काम के बारे में चिंता व्यक्त की, जिसमें प्रोग्राम को प्रशिक्षित करने के लिए लगभग पूरे इंटरनेट से टेक्स्ट का विश्लेषण किया जा रहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -