Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजचौकीदार बनकर आए वाजिद अली ने हड़पा पूरा मंदिर, मूर्तियाँ गायब करवाकर पूजा बंद...

चौकीदार बनकर आए वाजिद अली ने हड़पा पूरा मंदिर, मूर्तियाँ गायब करवाकर पूजा बंद करवाई: 150 साल पुराना श्रीगंगा महारानी मंदिर 50 साल बाद कब्जा मुक्त हुआ, फिर गूँजेगी शंखध्वनि

हिन्दू संगठन के सदस्यों में मकान पर लगे हरे झंडे को हटा कर भगवा ध्वज लगा दिया है। प्रशासन ने भीमकान को खाली करवाने के लिए नोटिस चिपका दिया है। गुरुवार (19 दिसंबर 2024) को दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मुस्लिमों के कब्ज़े में मौजूद एक और मकान के मंदिर होने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि ये मंदिर 150 साल (कहीं-कहीं 250 साल) पुराना है। 50 साल पहले यहाँ एक वाजिद अली नाम का शख्स चौकीदार बनकर आया था और धीरे-धीरे उसने पूरे मंदिर पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उसने मूर्तियाँ गायब करवाईं और फिर पूजा भी बंद करवा दी। बाद में मंदिर को मकान बनाकर उस पर इस्लामी झंडा लगाया दिया गया। हाल में जब मंदिरों के कब्जाने की खबरों ने तूल पकड़ा तो इस मंदिर का भी पता चला। शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले की जाँच की और मकान को खाली करने का नोटिस दीवार पर चस्पा किया। वहीं हिन्दू संगठन के सदस्यों ने सक्रिय होकर मकान पर लगे हरे झंडे को हटा कर भगवा ध्वज लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बरेली के किला थानाक्षेत्र का है। यहाँ के कटघर इलाके में रहने वाले राकेश सिंह ने दावा किया है कि आज से लगभग डेढ़ सौ साल पहले उनके पूर्वजों ने गंगा महारानी का एक मंदिर बनवाया था। तब इस मंदिर में विधि-विधान से कई देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। कुछ ही समय में यह मंदिर आसपास के हिन्दुओं की आस्था का केंद्र बन गया था। यहाँ नियमित पूजा अर्चना होने लगी थी।

राकेश सिंह आगे बताते हैं कि लगभग 50 साल पहले इस मंदिर में बने एक कमरे को सहकारी समिति के लिए किराए पर दे दिया गया था। सहकारी समिति वालों ने वाज़िद अली नाम के एक चौकीदार को यहाँ रखरखाव और देखभाल के लिए नियुक्त किया। आरोप है कि वाज़िद अली ने पहले सहकारी समिति वाले कमरे और बाद में पूरे मंदिर पर ही कब्ज़ा जमा लिया। उसने धीरे-धीरे यहाँ स्थापित मूर्तियों को गायब कर दिया और पूजा अर्चना भी बंद करवा दी।

राकेश सिंह द्वारा इस मुद्दे को उठाते ही हिन्दू संगठन के सदस्य उस मकान पर पहुँच गए। मकान पर अब वाज़िद अली के बेटे रहते हैं। हिन्दू कार्यकर्ताओं ने घर के ऊपर लगे हरे रंग के इस्लामी झड़े को हटा कर वहाँ भगवा ध्वज लहरा दिया। छत पर खड़े हो कर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के नाते पुलिस और प्रशासन फ़ौरन एक्टिव हुआ। मौके पर फ़ोर्स तैनात कर दी गई। गुरुवार को राकेश सिंह व वाज़िद अली के बेटों के बयान दर्ज करवाए गए।

प्रशासन की जाँच में पता चला कि वाज़िद अली या उसके बेटे मकान में अवैध तौर पर काबिज़ थे। वो सहकारी समिति के सदस्य भी नहीं थे। इसी आधार पर प्रशासन ने वाज़िद के परिवार को मकान खाली करने का निर्देश दिया है। मकान के ऊपर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। SDM गोविन्द मौर्य के मुताबिक मुस्लिम पक्ष ने अपनी मर्जी से मकान को खाली कर दिया है। फिलहाल मकान को सील कर कर राकेश सिंह के दावों की जाँच करवाई जा रही है। वहीं राकेश सिंह ने उम्मीद जताई है कि वाज़िद अली दौरा कब्जाए गए उनके मकान में जल्द ही पहले जैसा पूजा-पाठ शुरू होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -