Saturday, November 23, 2024
HomeराजनीतिBJP की दूसरी लिस्ट जारी: CM केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव, हरिनगर से तेजिंदर...

BJP की दूसरी लिस्ट जारी: CM केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव, हरिनगर से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को टिकट

दूसरी लिस्ट आने के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की संख्या 67 हो गई है। अन्य बची तीन सीटों में से दो जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और एक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के लिए छोड़ी हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने 8 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सोमवार (जनवरी 20, 2019) देर रात जारी इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को उतारा है, तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरिनगर से उम्मीवार बनाया गया है।

बीजेपी ने नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन को टिकट दिया है, जबकि राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना किस्मत आजमाएँगे। इसी तरह कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके पहले शुक्रवार को बीजेपी ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। तिवारी ने बताया था कि पार्टी के 57 प्रत्याशियों में 11 अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और चार महिलाएँ थीं। अब दूसरी लिस्ट आने के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की संख्या 67 हो गई है।

वहीं दूसरी तरह बिहार में गठबंधन के बाद बीजेपी ने अन्य बची तीन सीटों में से दो जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और एक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के लिए छोड़ी हैं। इनके बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। गठबंधन के मुताबिक जदयू को संगम बिहार और बुराड़ी की सीटें दी गई हैं और लोजपा को सीमापुरी।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम न होने पर विपक्षियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में उन्हें हरिनगर से उम्मीदवार बनाकर ट्रोल करने वालों का मुँह बंद करवा दिया है। लिस्ट में नाम आते ही लोगों ने बग्गा के लिए रैप सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है। जिसे ट्विटर पर शेयर करते हुए बग्गा ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। 

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की नीतियों के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों की फाँसी की सजा में देरी होने को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने शेम ऑफ केजरीवाल हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा था, “बलात्कारियों की फाँसी को रोका है, निर्भया को दिया धोखा है।”

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान करते हुए कहा था कि चुनाव सिंगल फेज में होगा और नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 21 जनवरी होगी। वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है। साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं, वहीं कॉन्ग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

ठुमका लगाते ‘केजरीवाल’ का वीडियो क्यों डिलीट किया AAP ने?

वादों पर खरी नहीं उतरी केजरीवाल सरकार, RTI के सिलसिलेवार जवाबों से ख़ुलासा

निर्भया की माँ ने केजरीवाल को लताड़ा: कहा- जो काम दिल्ली सरकार को करना था, वो हमने किया

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -