पुलवामा में 14 फ़रवरी को हुए आत्मघाती हमले को ध्यान में रखकर गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्ध सैन्य बलों के जवानों के हित में बड़ा फ़ैसला लिया है। जानकारी के अनुसार अब जवानों को हवाई जहाज़ से आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के सभी जवानों को दिल्ली से श्रीनगर व श्रीनगर से दिल्ली के अलावा जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की हवाई यात्रा पर स्वीकृति दे दी है।
गृह मंत्रालय द्वारा उठाए गए इस सराहनीय क़दम से CAPF बलों के उन लगभग 7,80,000 जवानों को लाभ मिल सकेगा जिन्हें पहले यह सुविधा प्राप्त नहीं थी। बता दें कि इनमें कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई रैंक के जवान और अधिकारी शामिल हैं। इसलिए यह फैसला इन सभी जवानों को काफ़ी राहत पहुँचाने वाला है। बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया यह फ़ैसला तत्काल काल से प्रभावशाली है। इसलिए अब जवानों को छुट्टी पर घर जाने और वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
The decision will immediately benefit approximately 780,000 personnel of the CAPFs in the ranks of Constable, Head Constable & ASI who were otherwise not eligible earlier. This includes journey on duty and journey on leave, i.e; while going on leave from J&K to home and return.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) February 21, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले भी हमले के तुरंत बाद गृह मंत्रालय ने ऐलान किया था कि जब सेना का क़ाफ़िला किसी रास्ते से गुजर रहा होगा, तो वहाँ आम लोगों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। और सेना के जवानों के क़ाफ़िले के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। केंद्र सरकार ने पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में रह रहे अलगाववादी नेताओं को दी गई सुरक्षा भी वापस ले ली है।