देश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या चिंताजनक बनी हुई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। यह संक्रमित व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि भारत में कोरोना के कारण जान गॅंवाने वाले पहले व्यक्ति के ही परिवार का है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों संख्या बढ़कर सात हो गई है।
ಕಲಬುರಗಿಯ 4 #COVID19 ಶಂಕಿತರಲ್ಲಿ, 3 ವ್ಯಕ್ತಿಗಳ ವರದಿ ಈ ಮೊದಲೇ ಬಂದಿದ್ದು, ಇದೀಗ ನಾಲ್ಕನೇ ವ್ಯಕ್ತಿಯ #COVID19 ಪರೀಕ್ಷೆಯ ವರದಿ ಪಾಸಿಟಿವ್ ಎಂದು ಬಂದಿದೆ. ಇವರನ್ನು ಈಗಾಗಲೇ ಪ್ರತ್ಯೇಕಿಸಲ್ಪಟ್ಟ ಆಸ್ಪತ್ರೆಯಲ್ಲಿ ನಿಗಾವಹಿಸಿರುವುದರಿಂದ, ಸೋಂಕಿತರು ಆದಷ್ಟು ಬೇಗ ಗುಣಮುಖರಾಗುತ್ತಾರೆ ಎಂಬ ವಿಶ್ವಾಸವಿದೆ. ನಾಗರಿಕರು ಆತಂಕ ಪಡಬೇಕಾಗಿಲ್ಲ
— B Sriramulu (@sriramulubjp) March 15, 2020
कर्नाटक के कलबुर्गी में संक्रमण के चलते 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक के परिजनों का कोरोना टेस्ट किया गया था। कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने रविवार शाम ट्वीट कर कहा कि राज्य में कोविड-19 के एक और मामले की पुष्टि हुई है। यह मामला कलबुर्गी का है। मंत्री ने कहा कि 46 वर्षीय पीडि़त पिछले सप्ताह कोरोना के संक्रमण के कारण मरे बुजुर्ग व्यक्ति की रिश्तेदार है।
Kalaburagi Deputy Commissioner B Sharat: One member of the family of the 76-year-old man from Kalaburgai, who died due to #Coronavirus has tested positive for the virus. #Karnataka
— ANI (@ANI) March 15, 2020
मृतक के संपर्क में आए चार रिश्तेदारों के नमूने कोरोना के संदिग्ध लक्षण के कारण जाँच के लिए भेजे गए थे। रविवार सुबह इनमें से तीन की जाँच रिपोर्ट आई थी जो नकारात्मक थी लेकिन शाम में आई चौथी रिपोर्ट में कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के जरिए बताया कि पीड़ित को पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पाँच अन्य पीडि़त बेंगलूरु के दो अस्पतालों में भर्ती हैं। मंत्री ने कहा कि सभी पीड़ितों की हालत स्थिर है।
मालूम हो कि कलबुर्गी में 76 वर्षीय मोहम्मद हुसैन सिद्दिकी की मौत के बाद इस वायरस को लेकर लोगों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है। वे सऊदी अरब से लौटे थे। उत्तर कन्नड़ जिले के अधिकारियों ने एक ही परिवार के 14 लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है, जो मक्का और मदीना की धार्मिक यात्रा से लौटे थे। बता दें कि इस परिवार के सदस्यों ने सिद्दिकी के साथ सऊदी अरब की यात्रा की थी।
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से यह संक्रमण शुरू हुआ था। अब तक दुनिया के 116 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण 5,833 लोगों की जान ले चुका है। दुनियाभर में 1,55,086 लोग इससे संक्रमित हैं। यही कारण है कि WHO ने बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था।