इंस्टाग्राम पर धार्मिक रीति-रिवाजों और हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाली पूर्व बिग बॉस की प्रतिभागी सोफिया हयात अपनी एक विवादित फोटो के कारण दोबारा चर्चा में आ गई है। इस बार उनपर हिंदुओं के धार्मिक चिह्न ‘ऊँ’ के आगे अश्लीलता से फोटो खिंचाने का आरोप लगा। बता दें सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वे शरीर पर मात्र एक दुपट्टा लिए हुए हैं और ऊँ की पेंटिग के सामने पोज दे रही हैं।
इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे इस इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए माफी माँगने के लिए कह रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ही कुछ पोस्ट ऐसे भी देखने को मिल रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सोफिया के खिलाफ शिकायत कर दी गई है।
अब हालाँकि, इससे पहली भी वे अपनी ऐसी हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर कई आलोचनाओं का सामना कर चुकी हैं। लेकिन इस बार यूजर्स उन्हें इस तरह देखकर बहुत भड़क गए। दरअसल, सोफिया ने इस फोटो के कैप्शन में पहले अल्बर्ट आइंस्टाइन की कही बात को मेंशन किया था और फिर आध्यात्म के नाम पर ‘ऊँ’ व भगवान शिव के बारे में भी लिखा। जोकि सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है- “ओम ब्रह्माण्ड से आने वाली पहली कामुक ध्वनि है। यह परम आनंद और प्यार की अभिव्यक्ति है!!! यह शिव की शक्ति है! मैंने अपनी पवित्र कामेच्छा वापस ओम को सौंप दी है, क्योंकि इसे ओम ने ही दिया है।”
इसके अलावा एक दूसरे पोस्ट में सोफिया ने काली माँ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की है। जिसे देखकर भी सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं। एक यूजर तो ये सब देखकर इतना भड़का है कि उसने सोफिया के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही शिकायत करने वाले यूज़र ने ट्विटर पर कम्प्लेंट की एक कॉपी के साथ ये जानकारी दी है।
अपने ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “अपने इंस्टाग्राम पर हिंन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए और हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए, सोफिया हयात के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि सरकार ऐसे लोगों और एकाउंट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।”
Filed online complaint against @sofiahayat for hurting Hindu sentiments and insulting Hindu Gods and Goddesses on her @instagram
— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) April 18, 2020
account
I really hope govt takes strict action against such people and accounts@ippatel @TajinderBagga @ShefVaidya @AskAnshul @MODIfiedVikas pic.twitter.com/qp4R41nIdf
गौरतलब है कि हयात अपने इंस्टाग्राम पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इनमें से अधिकतर धर्म व मजहब के नाम पर होतीं हैं। मगर इस बार विशेषत: उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी और उसके साथ टॉपलेस तस्वीर शेयर की। जिसके बाद लोगों ने उन्हें पहले सलाह दी और हिंदू भावनाओं को आहत करने पर एक्शन लेने की चेतावनी दी।