Thursday, November 30, 2023
Homeसोशल ट्रेंड'ऊँ' के सामने सोफिया हयात ने दिया न्यूड पोज, जाहिर की कामेच्छा: हिंदू भावनाओं...

‘ऊँ’ के सामने सोफिया हयात ने दिया न्यूड पोज, जाहिर की कामेच्छा: हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने पर दर्ज हुई FIR

"ओम ब्रह्माण्ड से आने वाली पहली कामुक ध्वनि है। यह परम आनंद और प्यार की अभिव्यक्ति है!!! यह शिव की शक्ति है! मैंने अपनी पवित्र कामेच्छा वापस ओम को सौंप दी है, क्योंकि इसे ओम ने ही दिया है।"

इंस्टाग्राम पर धार्मिक रीति-रिवाजों और हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाली पूर्व बिग बॉस की प्रतिभागी सोफिया हयात अपनी एक विवादित फोटो के कारण दोबारा चर्चा में आ गई है। इस बार उनपर हिंदुओं के धार्मिक चिह्न ‘ऊँ’ के आगे अश्लीलता से फोटो खिंचाने का आरोप लगा। बता दें सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं। जिसमें वे शरीर पर मात्र एक दुपट्टा लिए हुए हैं और ऊँ की पेंटिग के सामने पोज दे रही हैं।

साभार:सोफिया हयात का इंस्टाग्राम अकाउंट

इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे इस इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए माफी माँगने के लिए कह रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ही कुछ पोस्ट ऐसे भी देखने को मिल रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सोफिया के खिलाफ शिकायत कर दी गई है।

अब हालाँकि, इससे पहली भी वे अपनी ऐसी हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर कई आलोचनाओं का सामना कर चुकी हैं। लेकिन इस बार यूजर्स उन्हें इस तरह देखकर बहुत भड़क गए। दरअसल, सोफिया ने इस फोटो के कैप्शन में पहले अल्बर्ट आइंस्टाइन की कही बात को मेंशन किया था और फिर आध्यात्म के नाम पर ‘ऊँ’ व भगवान शिव के बारे में भी लिखा। जोकि सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया।

सोफिया हयात का वो पोस्ट जिसे देखकर भड़के यूजर्स

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है- “ओम ब्रह्माण्ड से आने वाली पहली कामुक ध्वनि है। यह परम आनंद और प्यार की अभिव्यक्ति है!!! यह शिव की शक्ति है! मैंने अपनी पवित्र कामेच्छा वापस ओम को सौंप दी है, क्योंकि इसे ओम ने ही दिया है।”

इसके अलावा एक दूसरे पोस्ट में सोफिया ने काली माँ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की है। जिसे देखकर भी सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं। एक यूजर तो ये सब देखकर इतना भड़का है कि उसने सोफिया के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही शिकायत करने वाले यूज़र ने ट्विटर पर कम्प्लेंट की एक कॉपी के साथ ये जानकारी दी है।

अपने ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “अपने इंस्टाग्राम पर हिंन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए और हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए, सोफिया हयात के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि सरकार ऐसे लोगों और एकाउंट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।”

गौरतलब है कि हयात अपने इंस्टाग्राम पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इनमें से अधिकतर धर्म व मजहब के नाम पर होतीं हैं। मगर इस बार विशेषत: उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी और उसके साथ टॉपलेस तस्वीर शेयर की। जिसके बाद लोगों ने उन्हें पहले सलाह दी और हिंदू भावनाओं को आहत करने पर एक्शन लेने की चेतावनी दी।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

1 दर्जन से अधिक कंपनियाँ-संस्थाएँ, कैंप करते PMO अधिकारी, विशेष उड़ानें, ऑक्सीजन प्लांट… यूँ ही नहीं हुआ सुरंग से 41 मजदूरों का रेस्क्यू, PM...

PMO, RVNL, ONGC, SJVNL, THDC, DRDO, DST, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, BRO, NDRF, NDMA, उत्तरकाशी जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार इसमें समन्वय बना कर काम करती रही।

सुरेंद्र राजपूत: 17 साल पहले जिन्होंने 5 साल के प्रिंस को निकाला था बोरवेल से, उनकी बनाई पुली ट्रॉली के कारण 41 मजदूरों के...

सुरेंद्र राजपूत ने सिलक्यारा सुरंग में रैट माइनर्स टीम के लिए पुली ट्रॉली बनाई। इस ट्रॉली से सुरंग से मलबा बाहर निकालने में मदद मिली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe