असम के एक कॉन्स्टेबल को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड करने के साथ ही उसकी गिरफ़्तारी भी हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उक्त कॉन्स्टेबल ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित पोस्ट शेयर किया था, जिसमें पाक के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तारीफ़ों के पुल बाँधे गए थे। इतना ही नहीं, इस पोस्ट में इस्लाम धर्म को बढ़ावा देने वाली बातें भी कही गई थी। कॉन्स्टेबल रफ़ीकुल इस्लाम ख़ान मोरीगाँव ज़िले के बरछाला पुलिस आउटपोस्ट में तैनात था।
Rafikul Islam Khan, a constable posted in Morigaon district, had shared a Facebook post which praised Muslims and Pakistani Prime Minister Imran Khan.https://t.co/SJoW3P0AI4
— Indian Express Seven (@ie_seven) March 3, 2019
पुलिस विभाग ने रफ़ीकुल की इस हरकत को अनुशासनहीनता बताया। एसपी स्वप्नानील डेका ने इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया:
“मैंने उसके फेसबुक प्रोफाइल पर किसी और के पोस्ट को शेयर करने के लिए उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इस पोस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा की गई थी और कहा गया था कि मुस्लिम बहुत उदार (Generous) हैं। कोई भी पुलिस कर्मी किसी धर्म विशेष का पक्ष नहीं ले सकता है।”
निलंबित कॉन्स्टेबल ख़ान के ख़िलाफ़ जाँच कमिटी बिठाई जाएगी, जिसके बाद इस संबंध में आगे के निर्णय लिए जाएँगे। इसके साथ ही पुलिस को उस व्यक्ति की भी तलाश है, जिसने ये पोस्ट लिखा था। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, जब उसने रफ़ीकुल से संपर्क साधना चाहा तो उस से कोई बात नहीं हो पाई।
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में आतंकियों के मारे जाने के बाद ऐसे कई लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। इन लोगों ने बलिदानी जवानों का मज़ाक बनाने से लेकर आतंकियों की पैरवी तक की थी।