Monday, May 20, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाPTI को ₹84 करोड़ बकाया जमा कराने का नोटिस: 1984 से नहीं चुकाया किराया,...

PTI को ₹84 करोड़ बकाया जमा कराने का नोटिस: 1984 से नहीं चुकाया किराया, प्रसार भारती से रिश्ते बिगड़े

ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दफ्तर के लिए PTI ने 1984 से लेकर अब तक किराया नहीं किया है। ऊपर से उसने उक्त परिसर में अवैध निर्माण भी कराया है। इन्हीं कारणों से उसे नोटिस भेजा गया है। इस पर पत्रकारों की पूरी लॉबी ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए PTI का बचाव किया है।

हाल ही में प्रसार भारती ने ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI)’ के साथ हुए करारों की समीक्षा शुरू की थी। अब उसने PTI को 84 करोड़ रुपए का बिल थमाया है। प्रसार भारती का कहना है कि जिन नियम एवं शर्तों के साथ PTI को उसके नई दिल्ली स्थित दफ्तर के लिए ज़मीन मुहैया कराई गई थी, उसका उसने उल्लंघन किया है। उक्त ज़मीन PTI को लीज एग्रीमेंट पर दी गई थी और न्यूज़ एजेंसी को दसियों करोड़ का फायदा होता आया है।

बता दें कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दफ्तर के लिए PTI ने 1984 से लेकर अब तक किराया नहीं दिया है। ऊपर से उसने उक्त परिसर में अवैध निर्माण भी कराया है। इन्हीं कारणों से उसे नोटिस भेजा गया है।

पत्रकारों की पूरी लॉबी ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए PTI का बचाव किया है। PTI द्वारा भारत-चीन तनाव के बीच चीनी राजदूत का इंटरव्यू लेकर भारत-विरोधी प्रोपेगेंडे को आगे बढ़ाया गया, जिससे सरकार नाराज़ है। 7 करोड़ रुपए के सालाना करार के साथ भारत सरकार PTI की सबसे बड़ी सब्सक्राइबर है।

वहीं अगर PTI को मिले ताज़ा नोटिस की बात करें तो इसे केंद्रीय आवास मंत्रालय के ‘लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस’ द्वारा मंगलवार (जुलाई 7, 2020) को जारी किया गया था। PTI से कहा गया है कि वो 1 महीने के भीतर सारे बकाए को क्लियर करे वरना उसे 10% जुर्माने के रूप में अलग से देना पड़ेगा। सरकार से अपने सवालों के जवाब या स्पष्टीकरण पाने के लिए भी एजेंसी को 1 सप्ताह का समय दिया गया है।

PTI को मंत्रालय का नोटिस

याद हो कि समाचार एजेंसी के साथ हुए एक साक्षात्कार में चीनी राजदूत सन वीडोंग ने गलवान घाटी में हुए टकराव के लिए पूरे दोष को भारत के ऊपर डाल दिया था। लेकिन आश्चर्य यह कि इस दौरान एक बार भी PTI ने चीनी राजदूत को सवालों से नहीं घेरा या उनके प्रोपेगेंडा फैलाने पर अंकुश लगाने की कोशिश की। मौजूदा विवाद के अलावा पीटीआई का फर्जी खबरों को फैलाने का एक लंबा इतिहास रहा है।

बता दें कि PTI को विभिन्न की फीस के रूप में प्रसार भारती से दशकों से करोड़ों रुपए प्राप्त होते रहे हैं। इस उसे भारी फायदा होता रहा है। सूत्रों के अनुसार PTI को प्रसार भारती से प्रत्येक वर्ष 9 करोड़ रुपए प्राप्त होते हैं। इसके अलावा PIB (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) से भी PTI को भारी रकम मिलती आई है। PTI की ‘देश विरोधी’ रिपोर्टिंग देख प्रसार भारती का मानना है कि इस करार के साथ आगे बढ़ना ठीक नहीं होगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत में 1300 आइलैंड्स, नए सिंगापुर बनाने की तरफ बढ़ रहा देश… NDTV से इंटरव्यू में बोले PM मोदी – जमीन से जुड़ कर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आँकड़े गिनाते हुए जिक्र किया कि 2014 के पहले कुछ सौ स्टार्टअप्स थे, आज सवा लाख स्टार्टअप्स हैं, 100 यूनिकॉर्न्स हैं। उन्होंने PLFS के डेटा का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी आधी हो गई है, 6-7 साल में 6 करोड़ नई नौकरियाँ सृजित हुई हैं।

कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही अध्यक्ष के चेहरे पर पोती स्याही, लिख दिया ‘TMC का एजेंट’: अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगाने के बाद...

पश्चिम बंगाल में कॉन्ग्रेस का गठबंधन ममता बनर्जी के धुर विरोधी वामदलों से है। केरल में कॉन्ग्रेस पार्टी इन्हीं वामदलों के साथ लड़ रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -