Saturday, November 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनUAE करेगा IPL के 13वें संस्करण की मेजबानी, BCCI ने माँगी सरकार की परमिशन

UAE करेगा IPL के 13वें संस्करण की मेजबानी, BCCI ने माँगी सरकार की परमिशन

इस सम्बन्ध में आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल संचालन परिषद एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर अंतिम कार्यक्रम को लेकर हर तरह का फैसला ले लेगी।"

IPL के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होने जा रहा है। बृजेश पटेल ने कहा, “आईपीएल 2020, जिसे कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब यूएई में आयोजित किया जाएगा। हमने सरकार की अनुमति के लिए आवेदन किया है।”

गौरतलब है कि COVID-19 के कारण IPL को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित t-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है, जिससे सितंबर से नवंबर की शुरूआत तक आईपीएल के आयोजन का समय मिल गया है।

इस सम्बन्ध में आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल संचालन परिषद एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर बैठक कर अंतिम कार्यक्रम को लेकर हर तरह का फैसला ले लेगी।”

उन्होंने कहा कि अब तक की योजना यही है कि 60 मैचों वाले पूर्ण आईपीएल का आयोजन हो, इस बात की संभावना अधिक है कि इसका आयोजन यूएई में ही होगा। आईपीएल का 13वाँ संस्करण 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन COVID-19 के प्रकोप ने इसे खेल को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

इससे पहले, 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना वायरस के कारणों का हवाला देते हुए पुरुषों के t-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था। यह इवेंट मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाला था।

पटेल ने कहा – “यूएई इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्बन्धी मामलों में बेहतर है। हम वहाँ पहले भी खेल चुके हैं, इसलिए हम सुविधाओं से अवगत हैं। एशिया कप वहाँ खेला जा चुका है। यह पहले भी अन्य अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स की मेजबानी कर चुका है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

छात्रों को तिलक लगाने और ‘जय श्रीराम’ ने रोका: हिमाचल प्रदेश के संस्कृत विश्वविद्यालय में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, कहा- प्रोफेसर के खिलाफ...

हिमाचल प्रदेश के संस्कृत संस्थान के छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक प्रोफेसर तिलक लगाने और जय श्री राम का नारा लगाने से मना करता है।
- विज्ञापन -