नरेंद्र मोदी द्वारा वंशवाद को लेकर लिखे गए ब्लॉग प्रकाशित होने के बाद कॉन्ग्रेसी नेता बौखला गए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर व्यक्तिगत और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करनी शुरू कर दी हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक़ अनवर ने नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत छींटाकशी करते हुए कहा कि वे इस तरह बोल रहे हैं क्योंकि उनका कोई वंश ही नहीं रहा है। उन्होंने पूछा कि जिसका कोई वंश ही न हो, वो कैसे ये बातें कह सकता है? उन्होंने कहा कि चूँकि मोदीजी को आगे भी अपना वंश बढ़ाना नहीं है, इसीलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। तारिक़ अनवर के इस बयान की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसे ‘बिलकुल घिनौना बयान’ करार दिया। अनवर पाँच बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं।
भाजपा ने कहा कि तारिक़ अनवर का बयान कॉन्ग्रेसी नेताओं की सामूहिक वंशवादी मानसिकता को दर्शाता है जो केवल एक परिवार की ही गुलामी करना जानते हैं। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अनवर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के 130 करोड़ लोग ही मोदी के परिवार हैं। ये भाजपा में ही है, जहाँ एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने नितिन गडकरी और अमित शाह का उदाहरण देते हुए ऐसा कहा। प्रसाद ने प्रधानमंत्री के उस बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर फेंके जाने वाले गलियों के पत्थर से वे आगे बढ़ने के लिए सीढ़ी बना लेते हैं।
#ElectionBreaking-तारिक अनवर पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार- देश के 130 करोड़ लोग पीएम का परिवार#ElectionsWithNews18, #BattleOf2019 @amitabhnews18, @rsprasad pic.twitter.com/TokYGvrzFh
— News18 India (@News18India) March 20, 2019
उधर कर्णाटक कॉन्ग्रेस के विधायक बी नारायण राव ने भी पीएम पर ओछी टिप्पणी करते हुए उन्हें नामर्द बताया। विधायक ने कहा कि जो लोग शादी कर सकते हैं लेकिन बच्चे नहीं पैदा कर सकते, वे नामर्द हैं। उन्होंने कहा कि मोदी झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं, काम करने वाले नहीं। नारायण कर्णाटक के बसवकल्याण से विधायक हैं। बीदर लोकसभा क्षेत्र के भीतर आने वाले बसवकल्याण से बी नारायण ने 2018 में कॉन्ग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
#NamardInsult | Abusing the Prime Minister fashionable for Congress? The Debate with Arnab is now LIVE
— Republic (@republic) March 18, 2019
Watch Here- https://t.co/LGCyJUEBn5 pic.twitter.com/KcHdA8eLZ6
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्लॉग में कॉन्ग्रेस और वंशवादी राजनीति पर करारा वार किया है। पीएम ने लिखा कि 2014 के जनादेश को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि तब भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। उन्होंने लिखा, ‘तब आम चुनाव में देशवासियों ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था। जब कोई सरकार ‘फैमिली फर्स्ट’ की बजाए ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है। यह हमारी सरकार की नीतियों और कामकाज का ही असर है कि बीते 5 वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लॉग को शब्दशः पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।