Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजसिर्फ इसलिए कि मैं कॉन्ग्रेस से हूँ, क्या मुझे धर्म के बारे में नहीं...

सिर्फ इसलिए कि मैं कॉन्ग्रेस से हूँ, क्या मुझे धर्म के बारे में नहीं बोलना चाहिए: बेंगलुरु ‘ईशनिंदा’ आरोपित नवीन

जाँच के दौरान, नवीन ने किसी भी धर्म या आस्था के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने या किसी भी तरह का अपमान करने से इनकार किया है। गिरफ्तार कॉन्ग्रेस पार्टी कार्यकर्ता ने यह भी कहा है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदू विरोधी टिप्पणियों का समय-समय पर जवाब दिया है और आरोप लगाया है कि इसी वजह से कुछ लोग उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

कॉन्ग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे पी नवीन का कॉन्ग्रेस पार्टी के साथ उनके संबंधों का खुलासा हुआ है। बता दें कि नवीन पर आरोप है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने बेंगलुरु की सड़कों पर हिंसा फैलाने के लिए संप्रदाय विशेष की भीड़ को भड़काया था।

नवीन इस समय अपने आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस हिरासत में है। कन्नड़ दैनिक विजयवाणी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवीन ने शुक्रवार (अगस्त 14, 2020) को बेंगलुरु दंगों के मामले की पुलिस जाँच के दौरान पूछताछ में कॉन्ग्रेस पार्टी के साथ अपने जुड़ाव की खुलकर पुष्टि की है।

युवा कॉन्ग्रेस नेता ने पूछताछ के दौरान पुलिस से कहा, “सिर्फ इसलिए कि मैं कॉन्ग्रेस से हूँ, क्या मुझे धर्म के बारे में नहीं बोलना चाहिए।”

कथित तौर पर, कॉन्ग्रेस विधायक के भतीजे ने जाँच के दौरान पुलिस अधिकारियों को बेंगलुरु दंगों से संबंधित सनसनीखेज जानकारी दी है। बेंगलुरु पुलिस ने नवीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295 के तहत मामला दर्ज किया है।

जाँच के दौरान, नवीन ने किसी भी धर्म या आस्था के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने या किसी भी तरह का अपमान करने से इनकार किया है। गिरफ्तार कॉन्ग्रेस पार्टी कार्यकर्ता ने यह भी कहा है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदू विरोधी टिप्पणियों का समय-समय पर जवाब दिया है और आरोप लगाया है कि इसी वजह से कुछ लोग उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

नवीन ने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना के बाद से उसे जान से मारने की बहुत सारी धमकियाँ मिल रही है।

गौरतलब है कि बेंगलुरु के दंगों के बाद, नवीन को इस्लामवादियों, संप्रदाय विशेष की मॉब से इस्लाम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए धमकियाँ मिल रही हैं। हमने इस बात की सूचना दी थी कि कैसे बेंगलुरु में हुए दंगों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर इस्लामवादियों ने नवीन की मौत की कामना की थी।

आरिफ खान नाम के युवक द्वारा नवीन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया – “यही वो कॉन्ग्रेस MLA का नेफ्यू है, जिसने रसूलल्लाह की शान में गुस्ताखी की है..।”

इस पोस्ट के कमेंट्स में सलमान अंसारी और सरताज ने नवीन को ‘लानत’ दी हैं। अन्सीर बाशा ने लिखा है – “इस को फॉरवर्ड मत करो, सब्र करो और इसका हश्र देखो आगे।”

इससे पहले, पूर्व सपा नेता शाहबेज रिजवी ने कर्नाटक कॉन्ग्रेस के दलित विधायक आर मूर्ति के भतीजे नवीन का सिर काटने पर 51 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। हालाँकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

बेंगलुरु में इस्लामिक भीड़ का भयावह चेहरा देखने के बाद भी 13 अगस्त को शाहजेब रिजवी ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उसने कहा था, “फेसबुक पोस्ट के माध्यम से नवीन ने हुजूर के शान में जो गुस्ताखी की है, मैं उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ। इस युवक का जो सर कलम करके लाएगा उसे मैं 51 लाख का नगद ईनाम दूँगा।” इसके लिए रिजवी ने संप्रदाय विशेष के लोगों से मिलकर 51 लाख रुपए जमा करने की भी अपील की थी।

बता दें कि नवीन के कथित आपत्तिजनक पोस्ट पर बेंगलुरु में दंगे भड़कने बाद उसके राजनीतिक संबंध को लेकर भाजपा और विपक्षी पार्टी में वाकयुद्ध छिड़ गया था। कॉन्ग्रेस ने अपना मुस्लिम तुष्टिकरण कार्ड को संरक्षित रखते हुए पर नवीन पर इस्लाम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हमला किया था। ऐसा करने पर, राज्य में कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रमुख डीके शिवकुमार ने दावा किया था कि नवीन भाजपा के समर्थक हैं।

डीके शिवकुमार के राजनीतिक आक्षेप का जवाब देते हुए, उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने डीके शिवकुमार और नवीन का पोस्टर शेयर करते हुए सबूत पेश किया था कि ‘ईशनिंदा’ करने वाला आरोपित कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता था।

हालाँकि, नवीन के द्वारा खुद को कॉन्ग्रेस पार्टी के साथ अपने संबंधों के बारे में कबूल करने के साथ ही उसके राजनीतिक जुड़ाव को लेकर विवाद अब समाप्त होता दिख रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

40 साल से जहाँ रह रहा दलित परिवार, अब वहीं से पलायन को हुआ मजबूर: दरवाजे पर लिखा- ये मकान बिकाऊ है, क्योंकि मुस्लिम...

इंदौर के दलित युवक राजेश ने बताया कि शादाब और अन्य मुस्लिम एक पुराने केस में समझौते का दबाव बनाते हुए उनके परिवार को धमकी देते हैं।

‘मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ’ : तेलंगाना में शराब वाले गानों पर बैन लगने से भड़के दिलजीत दोसांझ, बोले- आप ड्राय...

दिलजीत ने कहा, "अगर गुजरात ड्राय स्टेट है तो मैं खुलेआम कह रहा हूँ कि मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ और उन्हें खुलेआम सपोर्ट भी करता हूँ।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -