Monday, December 23, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकराजनीति फ़ैक्ट चेक50 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट: दिग्विजय सिंह फैला रहे थे झूठ, रेलवे ने बताया...

50 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट: दिग्विजय सिंह फैला रहे थे झूठ, रेलवे ने बताया असली कारण

"कॉन्ग्रेस में प्लेटफॉर्म टिकट की दर 3 रुपए हुआ करती थी लेकिन भाजपा में ये टिकट 50 रुपए हो गई है।" - कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर खुलेआम झूठ फैलाया। जबकि हकीकत यह है कि...

कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार (अगस्त 18, 2020) को ट्विटर पर रेलवे की प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर खुलेआम झूठ फैलाया। अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि कॉन्ग्रेस काल में प्लेटफॉर्म टिकट की दर 3 रुपए हुआ करती थी लेकिन भाजपा काल मे ये टिकट 50 रुपए हो गई है।

कुल मिलाकर दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट तौर पर अपने ट्वीट से यह बताने का प्रयास किया कि भाजपा काल में इन टिकट दरों में 15 गुना बढ़ोतरी हुई है।

हैरानी की बात है कॉन्ग्रेस नेता का ये ट्वीट ऐसे समय में आया, जब भारतीय रेलवे प्रवक्ता पहले ही इस पर स्थिति को साफ कर चुके हैं। अपने एक ट्वीट में भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने कल ही स्पष्ट किया था कि आखिर क्यों रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी की है।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ये फैसला लिया गया ताकि स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा न हो और सामाजिक दूरी वाले नियम का भी पालन हो सके। भारतीय रेलवे प्रवक्ता ने यह सफाई कथित पत्रकार प्रशांत कनौजिया के ट्वीट के रिप्लाई में दी थी। जिसमें प्रशांत रेलवे पर झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय रेलवे ने बताया कि टिकट दरों में बढ़ोतरी कोरोना महामारी की शुरुआत में ही कर दी गई थी।

इतना ही नहीं, रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला मार्च में ही ले लिया गया था। जिसके अनुसार 200 स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए से 50 रुपए कर दी गई। ऑपइंडिया से बात करते हुए रेलवे अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपए करने का उद्देश्य केवल ये था कि यात्री के अलावा कोई भी ग़ैरजरूरी इंसान वहाँ न आए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।

उन्होंने बताया, “इससे प्रवेशकों को स्टेशन तक सीमित रखने और सामाजिक दूरी बनाए रखने में सुविधा हुई। अन्य डीआरएम से भी अनुरोध किया गया है कि वे प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को 50 रुपए करने की अनुमति दें, जैसा कि लॉकडाउन से ठीक पहले किया जा रहा था। लेकिन अब तक IRSDC द्वारा प्रबंधित किए जा रहे अन्य स्टेशनों पर पीएफ टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है।”

आगे उन्होंने ये भी बताया कि टिकट दरों में यह बढ़ोतरी अस्थायी है। जैसे ही महामारी का प्रकोप कम होगा, दोबारा सब कुछ सामान्य कर दिया जाएगा।

बता दें कि अभी हाल में पुणे में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ता दिखा। महाराष्ट्र अब भी पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। केवल पुणे में कोरोना के 1, 32, 481 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 39424 अब भी सक्रिय हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -