इस्लामिक प्रोपेगेंडा वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ के संस्थापक मोहम्मद जुबैर द्वारा छोटी बच्ची की तस्वीर सार्वजनिक करने, उसके धमकियाँ देने और टॉर्चर करने के आरोप में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने ट्विटर को नोटिस भेजा गया है। आयोग ने कहा है कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है और इसके लिए ट्विटर के सीनियर मैनेजर्स को 4 सितम्बर को उपस्थित होना होगा।
Now NCPCR issues a notice to Twitter with regards to the online abuse of a minor girl child by co-founder of Alt News, Mohammad Zubair. Watch:@NCPCR_ pic.twitter.com/ZAFlkLpMPK
— Know The Nation (@knowthenation) August 27, 2020
NCPCR के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि ट्विटर इंडिया के सीनियर मैनेजर को समन जारी करते हुए मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, NCPCR द्वारा उचित कार्रवाई के लिए ट्विटर इंडिया और संबंधित कानून प्रवर्तन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मोहम्मद जुबैर पर POCSO एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने की भी माँग की जा रही है।
The Commission has taken cognizance of the case of threatening and torturing a girl child through Twitter. necessary communication have been issued to @TwitterIndia and concerned law enforcement authorities for appropriate action.
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) August 8, 2020
दरअसल, स्वघोषित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने हाल ही में एक ट्विटर यूजर को निशाना बनाते हुए एक छोटी बच्ची की तस्वीर सार्वजनिक करने का घटिया कारनामा किया था।
फैक्ट चेकिंग के नाम पर लोगों की निजी और गोपनीय जानकारियाँ सार्वजानिक करने के लिए कुख्यात समूह ऑल्टन्यूज़ के संस्थापकों में से एक मोहम्मद जुबैर ने शुक्रवार (अगस्त 07, 2020) को जगदीश सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने की कोशिश करते हुए एक नाबालिग बच्ची की तस्वीर को ही सार्वजानिक कर दिया। यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि उन्हीं ट्विटर यूजर यानी, जगदीश सिंह की पोती थी।
ट्विटर यूजर जगदीश सिंह, मोहम्मद जुबैर के एक और फर्जी के फैक्ट चेकर से सहमत नहीं थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑल्टन्यूज़ के लिए प्रचलित जुमले का इस्तेमाल करते हुए जुबैर के ट्वीट के जवाब में ‘ल*डे का फैक्ट चेकर’ कह दिया।
यह जुमला ऑल्टन्यूज़ के कथित ‘फैक्ट चेक्स’ के फर्जीवाड़ों के लिए इन्टरनेट पर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। ट्विटर यूजर जगदीश सिंह के इस कमेंट पर मोहम्मद जुबैर ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उन्हें सीधे तौर पर जवाब देने के बजाए, उनकी ट्विटर डीपी (डिस्प्ले इमेज) निकाल ली, जिसमें जगदीश सिंह कथित तौर पर अपनी पोती के साथ नजर आ रहे थे।
जुबैर ने जगदीश सिंह की प्रोफाइल में लगी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- “हेलो जगदीश सिंह, क्या आपकी प्यारी पोती सोशल मीडिया पर लोगों को गाली देने की आपकी पार्ट टाइम जॉब के बारे में जानती है?”
ट्विटर यूजर की निजी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करते हुए मोहम्मद जुबैर ने उन्हें अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने की सलाह भी दी थी।