Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिकल नड्डा के काफिले पर पथराव, आज ABVP के जुलूस पर हमला: बीजेपी नेता...

कल नड्डा के काफिले पर पथराव, आज ABVP के जुलूस पर हमला: बीजेपी नेता ने TMC से कहा- सूद समेत लौटाएँगे

दिलीप घोष के अलावा बीजेपी नेता सायंतन बसु ने भी व्यवहार में परिवर्तन नहीं करने पर तृणमूल कॉन्ग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने फिल्म शोले के डायलॉग का सहारा लिया और कहा कि "अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे।"

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) को कड़ी चेतावनी दी है। फेसबुक पर गुरुवार (10 दिसंबर, 2020) को एक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बोल रहा हूँ मारिए (हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं), उतना ही मारिए जितना बाद में आप हजम कर सकें। मैं लाल डायरी में सब कुछ लिखकर रख रहा हूँ, हम सूद समेत वापस देंगे।”

दिलीप घोष का फेसबुक पोस्ट

दिलीप घोष के अलावा बीजेपी नेता सायंतन बसु ने भी व्यवहार में परिवर्तन नहीं करने पर तृणमूल कॉन्ग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने फिल्म शोले के डायलॉग का सहारा लिया और कहा कि “अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे।” उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी चाहे, तो यह सुनिश्चित कर सकती है कि टीएमसी के नेता पश्चिम बंगाल के बाहर कदम नहीं रख सकते। कोई भी एक इंच नहीं हिल सकता। वे चूहों की तरह एक जगह छिपने के लिए मजबूर हो जाएँगे।”

ABVP के जुलूस के दौरान तृणमूल छात्र परिषद ने किया झड़प

आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में सियासी टकराव हिंसक होते जा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में हमले का आरोप सत्ताधारी टीएमसी के गुंडों पर लगा है। जहाँ कल बीजेपी के नेताओं पर हमला हुआ, वहीं आज गोबरडांगा हिंदू कॉलेज में आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी के जुलूस पर तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों ने कथित तौर पर हमला किया।

गौरतलब है कि बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में गुरुवार दोपहर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया था। काफिले में शामिल सभी पार्टी नेताओं की गाड़ियों पर जमकर पथराव हुआ। इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर ईंट फेंकी गई थी। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए पूरी घटना की सूचना दी थी।

कैलाश विजयविर्गीय ने लिखा था, “बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी। लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही TMC के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।”

शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफिले गुजरते वक्त उसके आसपास तमाम लोग टीएमसी का झंडा लेकर खड़े थे और भाजपा के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस भी वहाँ मौजूद थी। लेकिन उसके बाद भी भीड़नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंकने लगी। थोड़ी देर में कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए और ईंट-पत्थर गाड़ी के अंदर आ गए। उनके ड्राइवर ने किसी तरह भीड़ के बीच से गाड़ी निकाली।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -