तमिलनाडु के नीलगिरी में एक हाथी की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि किसी शख्स ने जलते कपड़े को हाथी के ऊपर फेंक दिया था, जिसकी वजह से हाथी बुरी तरह घायल हो गया और कुछ दिन बाद मंगलवार (जनवरी 19, 2021) को इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है मामला
पूरा मामला नीलगिरी के मसिनागुड़ी क्षेत्र का है। कथित तौर पर यहाँ किसी ने कपड़े में आग लगाकर उसे 40 वर्षीय एक हाथी के ऊपर फेंक दिया। जिसके चलते हाथी दर्द से इधर-उधर भागने लगा। इस दौरान उसके कान के आसपास का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायल हालत में इस हाथी को देखकर वन रेंजर्स उपचार के लिए ले गए। हालाँकि, वन विभाग के स्टाफ द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद भी हाथी को बचाया नहीं जा सका। इसके बाद हाथी को क्रेन के जरिए ट्रक पर लादकर अंतिम क्रिया के लिए ले जाया गया।
अधिकारियों को घटना का वीडियो भी मिला है। एमटीआर के उप निदेशक ने एक बयान में कहा, “मसिनागुड़ी क्षेत्र में घायल नर हाथी की बचाव और उपचार प्रक्रिया के दौरान 19.01.21 को मौत हो गई थी। हमने खुफिया जानकारी जुटाई और जाँच की और हाथी को आग से चोट पहुँचाने के बारे में एक प्रूफ वीडियो हासिल किया।”
Case of animal cruelty comes to light in Masinagudi, Nilgiris. People in a private resort apparently threw a lit, burnt cloth on a 40-year-old elephant following which the animal died.
— TIMES NOW (@TimesNow) January 22, 2021
Postmortem report shows burn injuries on its ears; 2 individuals detained. pic.twitter.com/bYds5PyW8U
वीडियो के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। इनकी पहचान प्रसाथ और रेमंड डीन के तौर पर हुई है। दोनों मावनाला के रहने वाले हैं। इसके अलावा रिकी रेयान नाम के एक और शख्स के इसमें शामिल होने की बात बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया, “हिरासत में लिए गए दो लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें रिमांड पर भेजा जाएगा। आगे की जाँच की जा रही है।”
एमटीआर के उपनिदेशक ने उन रिपोर्टों का भी खंडन किया कि हाथी पर जलते हुए टायर फेंके जाने के बात कही गई थी। उन्होंने कहा, “वास्तव में यह वह कपड़ा है जिसे हाथी का पीछा करने के लिए जलाया गया था और अंत में उस पर फेंक दिया गया था। यह आरोपित व्यक्तियों द्वारा भी स्वीकार किया गया।” बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाथी के ऊपर जलता हुए टायर फेंका गया था।
वायरल वीडियो में उसी हाथी के होने की भी आशंका जताई जा रही है जिसमें एक रेंजर को रोते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस हाथी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक वन रेंजर को ट्रक में मृत पड़े हाथी की सूँड़ पकड़कर रोते देखा जा सकता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को भावुक कर दिया और लोग हाथी के साथ इस बर्बर वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। वायरल वीडियो में अधिकारी को कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं किससे बात करूँगा? मैं किसका ध्यान रखूँगा? हे भगवान, आइ एम सॉरी।”
Some emotions cannot be expressed into words. Gone from his sight, but not from his heart.
— IFS Association (@CentralIfs) January 20, 2021
A #Forestor who was taking care of an injured elephant in masinagudi, @MudumalaiTR, #Tamilnadu, crying after its death.#GreenWarriors@narendramodi @PrakashJavdekar @vijayanpinarayi https://t.co/p9DPC1Yvp8
तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु में कोयंबटूर के बाहरी इलाके में स्थित एक गाँव के धान के खेत के आसपास लगाई बाड़ में बिजली का तार अवैध तरीके से जोड़ दिया गया था, जिसके संपर्क में आने के कारण 15 वर्षीय नर हाथी की मौत हो गई थी। वन अधिकारियों ने बताया था कि सेम्मेदु गाँव के निवासियों ने इलाके में हाथी की मौजूदगी के बारे में वन विभाग के अफसरों को सूचना दी थी। वन विभाग के पशु चिकित्सक ने हाथी की जाँच की और बताया कि उसकी मौत करंट लगने से हुई।
केरल में भी हो चुकी है ऐसी घटना
उल्लेखनीय है कि जून 2020 में केरल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को बारूद से भरा अनानास खिला दिया था। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तब लोगों ने एक ऑनलाइन पिटिशन भी साइन किया था।