प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के बांग्लादेश दौरे के लिए आज (मार्च 26, 2021) सुबह ढाका पहुँच गए हैं। एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने खुद गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। उनके सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पीएम मोदी भारत से अपने साथ बांग्लादेश के लिए वैक्सीन की 10 लाख (कुछ रिपोर्ट के अनुसार 12 लाख) डोज लेकर गए हैं। कोरोना महामारी के बाद प्रधानमंत्री की इस पहली विदेश यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रिश्ते मजबूत करना है।
A special visit begins with a special gesture.
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
PM Sheikh Hasina welcomes PM @narendramodi at Dhaka airport. pic.twitter.com/5zyKWpIepv
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश पहुँचने के बाद सबसे पहले ढाका के सावर में स्थित वॉर मेमोरियल गए। यहाँ उन्होंने 1971 के युद्ध में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। यहाँ स्मारक पर पौधारोपण करते हुए उनकी एक वीडियो भी सामने आई।
>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ढाका में शहीद स्मारक जाकर 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। @narendramodi@PMOIndia@mygovindia #Bangladesh #Dhaka pic.twitter.com/Imydr8mtgB
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) March 26, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने ढाका में भारतीय समुदाय के लोगों से हाथ जोड़ कर मुलाकात की। सभी उनके सम्मान में हाथ में तिरंगा लिए नजर आए। सामने आई वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लोग पीएम को शॉल उढ़ाकर उनका स्वागत करते, उनसे बात करते दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ढाका में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। @narendramodi@PMOIndia@mygovindia #Bangladesh #Dhaka pic.twitter.com/9uRlnfcrBn
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) March 26, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयर इंडिया-1 के बिलकुल नए विमान के साथ ढाका पहुँचे हैं। ये वीवीआईपी विमान ऐसे एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है और बिना हैक किए मिड-एयर में ऑडियो और वीडियो कम्युनिकेशन फंक्शन की सुविधा देता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ढाका के शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया।@narendramodi@PMOIndia@mygovindia #Bangladesh #Dhaka pic.twitter.com/GwGpV2nQyR
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) March 26, 2021
बांग्लादेश में पीएम मोदी का यह दौरा संभवत: कई समझौतों पर मुहर लगाने वाला होगा। उनकी यात्रा कार्यक्रम में ओरकांडी के मतुआ मंदिर और सतखिरा के जसोरेश्वरी काली मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा भी शामिल है।
PM @narendramodi reaches #Dhaka on a two-day visit to #Bangladesh
— PIB India (@PIB_India) March 26, 2021
Accorded Guard of Honour. pic.twitter.com/RFUDuRYZ2T
बता दें कि बीते साल कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जो विदेश यात्रा मार्च 2020 में रद्द की गई थी, वो बांग्लादेश की ही थी। पीएम मोदी को तब शेख मुजीबुर रहमान जन्मशती कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहले 17 मार्च 2020 को बांग्लादेश पहुँचना था। हालाँकि तब ऐसा नहीं हो सका, इसलिए कोविड-19 महामारी के बीच अपनी विदेश यात्राओं का सिलसिला शुरू करने के लिए उन्होंने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को ही चुना।