केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से झारखंड की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 3550 करोड़ रुपए की लागत से 539 किलोमीटर की 21 सड़क परियोजना शामिल हैं।
इस दौरान गडकरी ने झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के दौरान ठेकेदारों द्वारा की जाने वाली लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सड़कों के किनारे पौधारोपण नहीं होने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही उन्होंने सोरेन से पौधारोपण के कार्य की ड्रोन से शूटिंग करवाकर रिकॉर्ड तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री को सभी लापरवाह ठेकेदारों का पैसा रोकने की सलाह देते हुए कहा कि ये कॉन्ट्रैक्टर निचले स्तर पर मैनेज करते हैं, मैं इन्हें छोड़ूँगा नहीं।
Such assurance and promise to CM of opposition, And they say Centre opposition States ke lie kaam nahin karta. pic.twitter.com/CmUyONM6Qs
— Lala (@Lala_The_Don) April 3, 2021
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों के एक्सपेंशन ज्वाइंट की क्वालिटी का मामला सामने आया है। मैं क्वालिटी से किसी भी तरह का समझौता नहीं करूँगा। अगर काम में किसी भी तरह की कमी रही तो मैं ठेकेदार को लगाकर सड़कों को उखड़वा दूँगा। इसकी सजा अधिकारी और ठेकेदार दोनों भुगतेंगे। इतना समझ लें कि मैं किसी से कोई भी माल-पानी नहीं लेता हूँ। इसलिए काम एक नंबर का होना चाहिए।
पौधारोपण नहीं होने पर बिगड़े गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे बजट में जब पेड़ लगाने के लिए फंड पहले से शामिल है तो पेड़ क्यों नहीं लगे? इसके लिए सभी ठेकेदारों को नोटिस भेजने और उस क्षेत्र के विधायक और सांसदों को मौके पर जाकर इसकी जाँच करने को कहा। उन्होंने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मंत्री ने ठेकेदारों की रेटिंग करने का निर्णय लिया है। जिन ठेकेदारों की रेटिंग खराब होगी, अगले ठेके में उनकी रेटिंग घटा दी जाएगी और उन्हें कोई काम नहीं दिया जाएगा।
गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन से कहा, “समस्या यह है कि आपके पास अच्छे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नहीं हैं। अगर आप हमें अच्छे अधिकारी नहीं दे सकते हैं तो हम उन्हें बाहर से लाएँगे। जो पीडब्ल्यूडी अधिकारी जिस कार्य के लिए रखे गए हैं, उनसे आप वही काम लीजिए। उन्हें दूसरे कामों में मत लगाइए। उन्हें हम सैलरी देते हैं।”
वीडियो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं: झारखण्ड में 21 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
जितना पैसा चाहिए हम देंगे, काम अच्छा होना चाहिए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के 675 करोड़ रुपए के वार्षिक प्लान को मैं इस साल के लिए बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रुपए कर देता हूँ, लेकिन पहले राज्य के चीफ इंजीनियर से 5 मुख्यमंत्री हजार करोड़ रुपए का प्लान तैयार करके भेजने को कहे। मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। आप केवल भूमि अधिग्रहण करें और फिर मुझसे जितना माँग सकते हैं माँगे। गडकरी ने कहा कि उन्हें केवल क्वालिटी का काम और भूमि अधिग्रहण व पर्यावरण क्लीयरेंस समय पर होना चाहिए। ऐसा हुआ तो अगले 3 साल में पश्चिमी यूरोप और अमेरिका के लेवल की रोड झारखंड को बनाकर दूंगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं ये वचन देता हूँ कि झारखंड के साथ किसी भी तरह का भेजभाव नहीं होगा। सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़ इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगी।”