हरियाणा में नूँह के तावड़ू में लव जेहाद का मामला सामने आया है। घर से कोचिंग के लिए जा रही 12वीं की छात्रा का जबरन धर्मांतरण और निकाह के इरादे से अपहरण का प्रयास किया गया। घटना 2 अप्रैल की है। तीन मुस्लिम युवकों पर नाबालिग लड़की को अगवा करने के प्रयास का आरोप है।
रिपोर्टों के मुताबिक अपहरण करने में नाकाम रहने पर आरोपितों ने लड़की से छेड़खानी की।लड़की के विरोध करने उसे जान से मरने की धमकी भी दी। लड़की के शोर मचाने के बाद लोगों ने छेड़खानी कर रहे युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपितों की पहचान हमजा, परवेज और शाहिद के रूप में की गई है।
कल #तावडू_प्रवास में लव जिहाद की धटना से पीड़ित परिवार से मिलकर ढाँढस बँधाया व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात करके मामले में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की बात सुनिश्चित की,पुलिस भी दोषियों पर सख़्त कार्रवाई कर रही है @BJP4Haryana @OPDhankar pic.twitter.com/d3gRnhKND4
— Pardeep Gurjar (@GurjarPardeep) April 4, 2021
पुलिस से की शिकायत में लड़की ने बताया कि 2 अप्रैल को वह विजय चौक के पास अपने ट्यूशन जा रही थी। तभी आरोपितों में से दो ने उसका पीछा करना शुरू किया और छेड़खानी की। लड़की ने बताया कि उनमें से एक आरोपित कह रहा था कि यदि वह अपना धर्म बदल कर उसके साथ निकाह नहीं करेगी तो वो उसके साथ वही करेंगे जो निकिता तोमर के साथ हुआ था। इसके बाद उसने लड़की को खींचकर मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास किया।
लड़की के विरोध करने के बाद उसने अपने 6-7 और दोस्तों को बुला लिया और उसे खींच कर मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास किया। लड़की ने शोर मचाया जिससे वहाँ के लोग उसकी सहायता के लिए आए। कई युवक भागने में सफल रहे किन्तु लोगों ने तीन युवकों हमजा, परवेज और शाहिद को पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। जैसे ही इलाके के लोगों को इस बात की खबर मिली वे थाने पहुँचे और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि हमजा का परिवार अवैध गतिविधियों में लिप्त है।
बहरहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या हुआ था निकिता तोमर के साथ
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक हिंदू लड़की निकिता तोमर की 27 अक्टूबर 2020 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके घरवालों ने आरोप लगाया था कि निकिता पर तौसीफ धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। तीन साल पहले इस संबंध में पंचों के सामने फैसला भी हुआ था। तौसीफ बार-बार निकिता पर दवाब बना रहा था कि ‘मुस्लिम बन जा हम निकाह कर लेंगे’ मगर जब निकिता ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। तौसीफ और एक अन्य को इस मामले में हाल ही में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।