Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजBJP की 2 पोल एजेंट से गैंगरेप की खबरों को बंगाल पुलिस ने नकारा

BJP की 2 पोल एजेंट से गैंगरेप की खबरों को बंगाल पुलिस ने नकारा

इंडिया टुडे ने कहा है कि बीजेपी ने ननूर में तृणमूल के गुंडों पर अपनी दो महिला कार्यकर्ताओं के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल राजनीतिक हिंसा के लिए हमेशा से कुख्यात रहा है। विधानसभा चुनावों में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की जीत के बाद राज्य में हिंसा का नया दौर शुरू हो गया है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं, उनके घरों और कार्यालयों को निशाना बनाने की खबर दो मई से ही लगातार आ रही है। इंडिया टुडे ने कहा है कि बीजेपी ने ननूर में तृणमूल के गुंडों पर अपनी दो महिला कार्यकर्ताओं के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया है। हालाँकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर इसे नकार दिया है।

इंडिया टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर दीप हालदार ने भी बंगाल बीजेपी के हवाले से ट्वीट कर कहा था कि बीरभूम में भाजपा की दो महिला पोल एजेंट के साथ गैंगरेप हुआ है और कई महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है। हालदार बंगाल में वामपंथी शासनकाल में हुए मरीचझापी नरसंहार पर किताब भी लिख चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट में वकील प्रशांत पटेल उमराव ने भी इसी तरह का दावा किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “बीरभूम के ननूर के भाजपा प्रत्याशी की 2 इलेक्शन एजेंट के साथ TMC के मुस्लिम गुंडों नें गैंग रेप किया है। उनमें से 1 गायब है। वहाँ हजारों हिन्दू जान बचाने के लिए घर छोड़कर अज्ञात स्थान पर भागे हैं। पूरे बंगाल में हिंसा का तांडव हो रहा है, कहाँ हैं भद्र बंगाली?”

ननूर में हालात बिगड़ने को लेकर ट्वीट पूर्व सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने भी किया था। उन्होंने बताया था कि बीरभूम जिले के ननूर में एक हजार से ज्यादा हिंदू परिवार हमलावर भीड़ से जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग गए हैं। महिलाओं के उत्पीड़न की खबरें आ रही है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर इलाके में सुरक्षा बंदोबस्त की गुहार भी लगाई है।

हालात केवल ननूर में ही खराब नहीं हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कुछ लोग महिलाओं को पीटते दिख रहे हैं। विजयवर्गीय का दावा है कि टीएमसी के मुस्लिम गुंडे नंदीग्राम के केंदमारी गॉंव में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं।

बंगाल के बालुरघाट के सांसद सुकांता मजूमदार ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए दावा किया है कि भटपारा में बीजेपी के कार्यालय और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इलाके में बम फेंके जाने की बात भी उन्होंने कही है।

कूच बिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक ने भी हिंसा को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, “कूच बिहार नाताबारी, दिनहट्टा, सिताई विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी के गुंडे हिंदुओं के घरों पर हमला कर रहे हैं, मंदिर तोड़ रहे हैं, महिलाओं के साथ रेप और लोगों की हत्या की जा रही। सत्ता में आने के बाद नई सरकार यही सब कर रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ और केंद्रीय गृह मंत्रालय से जल्द से जल्द हस्तक्षेप की अपील करता हूँ।”

कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि नतीजों के बाद से बंगाल में 9 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। इनमें से छह नाम सामने आ चुके हैं। जगदाल में शोभा रानी मंडल, राणाघाट में उत्तम घोष, बेलेघाट में अभिजीत सरकार, सोनारपुर दक्षिण में हरोम अधिकारी, सीतलकुची में मोमिक मोइत्रा और बोलपुर में गौरब सरकार की हत्या का बीजेपी ने दावा किया है।

गौरतलब है कि सबसे पहले अभिजीत सरकार की हत्या की खबर आई थी। हत्या से कुछ देर पहले अभिजीत ने फेसबुक लाइव के जरिए TMC के गुंडों की हरकतों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि TMC के गुंडे लगातार बमबारी कर रहे हैं। उनके घर और दफ्तर को तहस-नहस कर डाला है। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही गलती है कि वे भाजपा कार्यकर्ता हैं।

हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पुलिस महानिदेशक और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को तलब कर हिंसा पर तत्काल लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 और 5 मई को बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। वे हिंसा से प्रभावित कार्याकर्ताओं से भी मिलेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -