इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग के बीच विदेशों में रहने वाले फिलिस्तीनी समर्थक वहाँ रह रहे यहूदियों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में कनाडा में रहने वाले यहूदी लोगों को फिलिस्तीन समर्थक भीड़ के हिंसक हमले का शिकार होना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मई को फिलिस्तीन समर्थक भीड़ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जो एक अन्य यहूदी व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा था। हिंसक भीड़ अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए उसे लाठियों से पीटा। उस पर पथराव किए गए।
Pro Palestine protestors beat an elderly Jewish man in Canada. They also sexually assaulted a Jewish girl (whom I just spoke with). This is not normal. pic.twitter.com/aSSdW9NAHN
— Eli 🦁 (@EliKohn3) May 16, 2021
इस बीच कनाडा के कई स्थानों पर कनाडा की पुलिस भीड़ को भगाने और यहूदी लोगों को हमले से बचाने की कोशिशें करती दिखी।
पुरुष को बचाने की कोशिश में यहूदी लड़की से छेड़छाड़
ट्विटर यूजर EliKohn3 ने कहा कि जिन यहूदी लड़कियों पर हमला किया गया था, उन्होंने उनमें से एक से बात की थी। लड़की ने EliKohn3 को बताया कि वीडियो में देखे गए बूढ़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश में उसके साथ छेड़छाड़ की गई। लड़की के मुताबिक, “उन्होंने हम पर पत्थर, पानी की बोतलें और काँच की बोतलें फेंकी। पुलिस हमें उस पार्किंग स्थल तक ले जा रही थी, जहाँ हमारी कार थी। पार्किंग में मैंने एक बुजुर्ग यहूदी व्यक्ति को भागते हुए देखा। भीड़ ने उसके बाल खींचे और जैसे ही वह मुड़ा वे उछल पड़े। उन्होंने उसे लाठियों से भी पीटा। जैसे ही मैं उनपर चिल्लाई तो भीड़ में से एक ने मुझे लात मारी और कईयों ने मेरी छाती को पकड़कर मुझे किस करने के बाद चिल्लाते हुए भाग निकले।”
They beat him with sticks. Then I yelled at them and one of them kicked me while another grabbed my breasts and made kissy noises. Then he ran off”
— Eli 🦁 (@EliKohn3) May 16, 2021
टोरंटो यहूदी एडवोकेसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कमेंट में एक इंस्टाग्राम यूजर ने बताया कि उस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था और वह ठीक था। उसने यह भी बताया कि इसी तरह के हमले कनाडा में पिछले कुछ घंटों के भीतर फिलिस्तीन समर्थक भीड़ और देश में रहने वाले इजरायल समर्थक लोगों द्वारा किए गए मार्च के दौरान हुए हैं।
न्यू यॉर्क में ‘स्टार ऑफ डेविड’ पहने हुए व्यक्ति पर हुआ था हमला
इससे पहले 12 मई को ऐसी खबरें सामने आई थीं, जिसके मुताबिक “स्टार ऑफ डेविड” पहने हुए एक व्यक्ति एक यहूदी व्यक्ति पर फिलिस्तीन समर्थक भीड़ ने हमला कर दिया था। जब पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही थी, तब वह खून से सना हुआ था। खून से लथपथ आदमी के पीछे दौड़ती भीड़ फिलिस्तीन समर्थक उस पर चश्मा और पत्थर फेंकते हुए “F**K You,” “Run p**sy,” “f**king p**sy run” चिल्ला रही थी।
Man left severely bloodied by anti-Israel protester(s) in NYC today. Graphic video by @elaadeliahu: pic.twitter.com/cWEakjmcTF
— Andy Ngô (@MrAndyNgo) May 12, 2021
इस घटना का वीडियो पत्रकार एंडी एनजीओ ने ट्विटर पर शेयर किया था। यह हमला स्थानीय समायानुसार शाम करीब सात बजे हुआ था। रिपोर्ट्स से पता चला है कि मौखिक विवाद के बाद फिलिस्तीन समर्थक भीड़ में से ही एक व्यक्ति ने यहूदी व्यक्ति पर मेटल की कुर्सी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहले इजरायल पर हुआ हमला
फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा यहूदी राष्ट्र पर हवाई हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ गया था। मंगलवार (11 मई 2021) को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल में सैकड़ों रॉकेट दागे और बड़े पैमाने हवाई हमले किए। हालाँकि, आयरन डोम के नाम से विख्यात इजराइली डिफेंस सिस्टम ने हमास के सभी रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर दिया।
इसके बाद पलटवार करते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी के अंदर फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास पर अपने हमले तेज कर दिए। इजराइल की डिफेंस फोर्स ने हमास पर एयर स्ट्राइक कर उसके कई ठिकानों को तबाह कर दिया। मंगलवार को जवाबी हमले में इजराइल ने हवाई हमले में हमास की गगनचुंबी इमारतों को आवासीय भवनों को निशाना बनाया।
वहीं बुधवार को इजराइल ने हमास की मेट्रो के नाम से जानी जाने वाली अंडर ग्राउंड सुरंग पर हमला कर उसे तबाह कर दिया। इसका उपयोग हमास आतंकवादियों को छुपाने और हथियारों की तस्करी के लिए करता था। गुरुवार को आईडीएफ ने गाजा में मीडिया समूहों के दफ्तरों को भी उड़ा दिया। इसको लेकर इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हमास उन इमारतों का इस्तेमाल हमास उन पर हमले के लिए कर रहा था। तबसे लगातार हमले जारी हैं।