केदारनाथ मंदिर के कपाट छह महीने के बाद सोमवार (17 मई 2021) को खुल गए हैं। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार (18 मई 2021) को खोले जाएँगे। कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह 3 बजे शुरू हुई थी। मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना व मंत्रोचार के बाद ठीक 5 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में प्रथम रूद्राभिषेक पूजा की और जनकल्याण की कामना की। समारोह के समय रावल भीमाशंकर, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, प्रशासन के कुछ अधिकारी और देवस्थानम बोर्ड मौजूद थे।
#WATCH | Opening ceremony of portals of Kedarnath temple, Uttarakhand pic.twitter.com/qW3XiCjDjV
— ANI (@ANI) May 17, 2021
कोरोना के कारण चार धाम यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंदिर के कपाट खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही जनकल्याण और सबके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। सीएम रावत ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। हालाँकि, लोग बाबा केदारनाथ की पूजा अपने घरों से कर सकते हैं। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी खत्म होते ही चार धामों की यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।
केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) आदरणीय श्री भीमाशंकर लिंगम् जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में बाबा केदार की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। मेरा अनुरोध है कि महामारी के इस दौर में श्रद्धालु घर में रहकर ही पूजा-पाठ और धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करें।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 17, 2021
शुभ मुहुर्त में खुले केदारनाथ के कपाट, 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर
इस अवसर पर मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इससे केदारनाथ मंदिर की सुंदरता और बढ़ गई। वहीं, समारोह में उपस्थित सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आए।
मुख्यमंत्री श्री @TIRATHSRAWAT ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता ब्यक्त की है तथा सभी के आरोग्यता की कामना की है। कहा है कि कोरोना महामारी के कारण अस्थाई तौर पर यात्रा स्थगित है सभी लोग वर्चुअली दर्शन करें तथा अपने घरों में पूजा-अर्चना करें।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) May 17, 2021
मालूम हो कि चारों धामों के कपाट शीतकालीन अवकाश में बंद कर दिए जाते हैं और इसके बाद अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब कोरोना महामारी के कारण मंदिर में यात्रियों के आने पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि मंगलवार (18 मई 2021) को चमोली स्थित भगवान बदरीनाथ के कपाट भी सुबह सवा चार बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले जाएँगे। कोविड के कारण यहाँ भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं होगी।
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक, विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खोले जाने के दौरान वहाँ तीर्थ पुरोहितों, देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों समेत केवल 25 लोग ही उपस्थित रहेंगे।