Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजमुंबई में गिरे 3 और घर: 24 घंटे पहले 1 घर के गिरने से...

मुंबई में गिरे 3 और घर: 24 घंटे पहले 1 घर के गिरने से हो गई थी 8 बच्चों की मौत

घर गिरने से घायल व्यक्ति को रेस्क्यू करके कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने वहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मॉनसून की पहली बारिश ने मुंबई को पानी-पानी कर दिया है। इसका असर यह हो रहा है कि जगह-जगह मकानों के गिरने की खबरें सामने आने लगी हैं। मुबंई के पश्चिमी उपनगर दहिसर में स्थित एक चॉल में गुरुवार (10 जून 2021) की शाम तीन मकान गिरने से 26 वर्षीय प्रद्युम्न सरोज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।

नगर अधिकारियों ने बताया कि घटना दहिसर पूर्व के शिवाजी नगर इलाके के लोखंडी चॉल में शाम करीब 6.36 बजे हुई। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग समेत दूसरी एजेंसियों के कर्मी मौके पर पहुँचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, घर गिरने से घायल व्यक्ति को रेस्क्यू करके कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुंबई में बीते 24 घंटे में मकान गिरने की दूसरी घटना

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार (9 जून 2021) को ही भारी बारिश के कारण पश्चिमी मलाड इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें दबकर 11 लोगों को मौत हो गई थी। मरने वालों में 8 बच्चे शामिल थे।

वहीं हादसे में घायल हुए 7 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 18 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था। बीते 24 घंटों में मुबंई में मानसूनी बारिश के कारण घर गिरने की दूसरी घटना है।

मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट

मॉनसून के कारण मुंबई में भारी बारिश हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने बुधवार से अगले चार दिन के लिए मुंबई, पालघर और थाने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य प्रधान ने गुरुवार (10 जून 2021) को कहा कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच राज्य सरकार के अनुरोध पर महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 15 टीमों को भेजा गया है। इसमें से 2 मुंबई, एक कुर्ला, 4 रत्नागिरि, 2 सिन्धुदुर्ग, 2 पालघर, 2 रायगढ़ और 2 टीमों को थाने जिले में लगाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।
- विज्ञापन -