Thursday, May 2, 2024
Homeदेश-समाजविज्ञान का मास्टर हबीब मोहम्मद, 9वीं की छात्रा को कॉल कर करता था तंग:...

विज्ञान का मास्टर हबीब मोहम्मद, 9वीं की छात्रा को कॉल कर करता था तंग: स्कूल की कई छात्राओं पर किए गंदे कमेंट

मुदुकुलाथुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर हबीब मोहम्मद को गिरफ्तार किया और POCSO अधिनियम की धारा 11 एवं 12 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के मुदुकुलाथुर में एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कार्यरत 38 वर्षीय शिक्षक को कक्षा 9 की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु पुलिस ने शिक्षक की पहचान ए. हबीब मोहम्मद के रूप में की है, जो स्कूल में विज्ञान पढ़ाता था। हबीब मोहम्मद फोन कॉल के जरिए कक्षा 9 की छात्रा का यौन उत्पीड़न करता था। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को इस कथित बातचीत का ऑडियो क्लिप मिला है, जिसमें एक व्यक्ति को बच्चे के साथ यौन अनुचित बातचीत करते हुए और उसके माता-पिता की जानकारी के बिना उसे अपने घर में बुलाते हुए सुना गया था। बताया जा रहा है कि यह आवाज हबीब मोहम्मद की ही है।

क्लिप में उस व्यक्ति को स्कूल में पढ़ने वाली कई अन्य लड़कियों के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है। आरोप है कि शिक्षक हबीब मोहम्मद ने अच्छे अंक देने के बदले बच्चे को यौन क्रिया के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी। लड़की ने अपने परिवार को यौन उत्पीड़न के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस लोयोला इग्नाटियस और मुदुकुलाथुर पुलिस के नेतृत्व में एक टीम ने मामले की जाँच की। मुदुकुलाथुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर हबीब मोहम्मद को गिरफ्तार किया और POCSO अधिनियम की धारा 11 एवं 12 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के बाद रामनाथपुरम जिला पुलिस ने उस शिक्षक के यौन हिंसा का सामना करने वाली छात्राओं को आगे आने और ऐसे मामलों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। पुलिस ने वादा किया है कि छात्राओं के नाम को गुप्त रखा जाएगा।

एसपी ई कार्तिक ने ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच, मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्य मूर्ति ने कहा कि नौ साल से इस स्कूल में पढ़ा रहे आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

बृजभूषण शरण सिंह का टिकट BJP ने काटा, कैसरगंज से बेटे करण भूषण लड़ेगे: रायबरेली के मैदान में दिनेश प्रताप सिंह को उतारा

भाजपा ने कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया। उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -