Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजहरियाणा: हर जिले में गायों की रक्षा के लिए STF, 11 सदस्यीय टीम में...

हरियाणा: हर जिले में गायों की रक्षा के लिए STF, 11 सदस्यीय टीम में गोरक्षक भी होंगे

जिला स्तर पर इस टास्क फोर्स के प्रमुख उपायुक्त होंगे। उनके अलावा सदस्यों में एसपी, एडीसी और पशुपालन विभाग के उपनिदेशक शामिल रहेंगे।

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने गायों की रक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। यह टास्क फोर्स हर जिले में होगा। गो रक्षा दल के लोग भी इसका हिस्से होंगे। यह टास्क फोर्स गो तस्करी, गायों का वध रोकने, आवारा मवेशियों के पुनर्वास के लिए काम करेगा। इस टास्क फोर्स में राज्य के स्तर पर छह सदस्य होंगे। जिला स्तर पर 11 सदस्य होंगे।

जिला स्तर पर इस टास्क फोर्स के प्रमुख उपायुक्त होंगे। उनके अलावा सदस्यों में एसपी, एडीसी और पशुपालन विभाग के उपनिदेशक शामिल रहेंगे। इनका काम गोवंश की तस्करी और वध रोकना तथा तस्करी और वध के बारे में जानकारी एकत्र कर कानूनी कार्रवाई करना होगा। आवारा पशुओं को बचाकर उनके पुनर्वास की जिम्मेदारी भी होगी। साथ ही गोशालाओं के लिए भूमि व्यवस्था में भी सहायता प्रदान करेंगे।

हरियाणा सरकार अपने इस फैसले के जरिए ‘हरियाणा गोवंश संरक्षण और गोसंवर्धन अधिनियम-2015’ को प्रभावी ढंग से लागू करने की कोशिश करेगी। यह टास्क फोर्स आम जनता से भी पशु तस्करी और वध के संबंध में जानकारी एकत्र करेगी और जानकारियों के अनुसार ऐसी अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। इन सबके अलावा तकरों से बचाए गए पशुओं का पुनर्वास कर राज्य की गोशालाओं/नंदीशालाओं को मजबूत करना होगा।

राज्य स्तर पर यह टास्क फोर्स में हरियाणा गो सेवा आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में काम करेगी। विशेष सचिव (राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग), सचिव/विशेष सचिव (पशुपालन और डेयरी विभाग), अतिरिक्त महानिदेशक सहित छह सदस्य होंगे। समिति का कार्यकाल अधिसूचना की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगा और इसका मुख्यालय हरियाणा गोसेवा आयोग के कार्यालय पंचकुला में होगा। समिति की दो महीने में एक बार बैठक होगी, जिसमें प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -