झारखंड के लातेहार जिले के DC अबु इमरान का विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह ऑडियो डीसी और प्रदेश कॉन्ग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक बंधु तिर्की के बीच फोन पर हुई बातचीत का है, जिसमें वह अबु इमरान को मुस्लिम बहुल इलाके में जाने से रोक रहे हैं। दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगाड़ा इलाके में 7 आदिवासी बच्चियों की डूबने से मौत हो गई थी। बंधु तिर्की शोक व्यक्त करने के लिए उनके परिवारों से मिलने जा रहे थे।
इसी दौरान डीसी अबु इमरान ने उनसे फोन पर बात की और कहा, ”सेंसेटिव मामला है वहाँ पर। आस-पास मुसलमानों का इलाका है। बचाने वाला मुसलमान है, सीओ भी मुसलमान है, डीसी भी मुसलमान है। ये दूसरा टर्न ले लेगा तो फिर मुसलमान काफी नाराज होगा।” बंधु तिर्की ने इस ऑडियो की पुष्टि की है, लेकिन इसे सामान्य बातचीत बताया है। वहीं बीजेपी ने डीसी अबु इमरान पर तत्काल कार्रवाई की माँग की है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर राज्यपाल रमेश बैस से कॉन्ग्रेसी विधायक बंधु तिर्की और लातेहार के DC अबू इमरान के बीच हुई बातचीत के संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा है कि बातचीत से स्पष्ट है कि कॉन्ग्रेसी विधायक को आदिवासी समाज की बच्चियों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। DC का आचरण भी निंदनीय है।
माननीय राज्यपाल को कांग्रेसी विधायक श्री बंधु तिर्की और लातेहार के DC श्री अबू इमरान के बीच हुई बातचीत के संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया।
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 22, 2021
बातचीत से स्पष्ट है कि कांग्रेसी विधायक को आदिवासी समाज की बच्चियों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। DC का आचरण भी निंदनीय है। pic.twitter.com/2JSaSlEOBb
ऑडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा, “झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति आज प्रदेश को कहाँ तक लेकर आ गई है इसका अंदाज़ा इस बातचीत से लगाया जा सकता है। लातेहार ज़िले के DC अबु इमरान कॉन्ग्रेस विधायक से कह रहे हैं कि आपलोग मुस्लिम का वोट से जीतते हैं, मुस्लिम का इलाका है आप लोग इतना विजिट करिएगा तो मुस्लिम नाराज हो जाएगा!”
झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति आज प्रदेश को कहाँ तक लेकर आ गई है इसका अंदाज़ा इस बातचीत से लगाया जा सकता है।
— Mrityunjay Sharma (@MrityunjayS7) September 22, 2021
लातेहार ज़िले के DC अबु इमरान कांग्रेस विधायक से कह रहे हैं कि आपलोग मुस्लिम का वोट से जीतते हैं, मुस्लिम का इलाका है आपलोग इतना विजिट करिएगा तो मुस्लिम नाराज हो जाएगा! pic.twitter.com/juOrs4nA09
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह पहला मामला है, जिसमें एक IAS ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया है। एक IAS धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते हैं। बंधु तिर्की ने इस ऑडियो की पुष्टि की है। वो उस जगह पर गए थे, जहाँ आदिवासी 7 बच्चियों की मौत हुई थी, लेकिन डीसी कह रहे हैं कि यह मुसलमान का इलाका है। आप लोग यहाँ बार-बार क्यों आ रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक प्वाइंट है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला बेहद संगीन है। इस पूरे मामले में तीन बार मुसलमान शब्द का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है। इस संबंध में राज्य सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।