शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन फ़िलहाल NCB की कस्टडी में हैं। उन्हें एक जहाज पर रेव पार्टी करने और ड्रग्स लेने व रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आज उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है। इसी बीच मुंबई NCB के मुखिया समीर वानखेड़े को दफ्तर से बाहर निकल कर कहीं जाते देखा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि आर्यन खान ने पूछताछ में 4 साल से ड्रग्स लेने की बात कबूल की है।
‘आज तक’ की खबर के अनुसार, आर्यन खान सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि यूके और दुबई के अलावा कई अन्य देशों में भी जाकर ड्रग्स का सेवन कर चुके हैं। आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट पिछले 15 वर्षों से उनके दोस्त हैं। NCB ने ड्रग्स पार्टी वाले जहाज पर सोमवार (4 अक्टूबर, 2021) को फिर से छापेमारी की और क्रू मेंबर्स से पूछताछ की। NCB ने कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनी लैंडलाइन से आर्यन को उनके पिता शाहरुख़ खान से 2 मिनट बात भी कराई।
बताया जा रहा है कि NCB की पूछताछ में आर्यन खान लगातार रो रहे हैं। वो काफी इमोशनल हो गए, जिसके बाद उनके अब्बा से बात करवाई गई। सतीश मानशिंदे अदालत में उनकी तरफ से पैरवी कर रहे हैं, जो कई नामी बॉलीवुड सेलेब्स के वकील कर चुके हैं। गोवा के किसी पैडलर द्वारा आर्यन-अरबाज को ड्रग्स की सप्लाई की बात कही जा रही है। अरबाज की मोबाइल चैट के आधार पर श्रेयस नायर नाम के एक और व्यक्ति को दबोचा गया है।
Just in:The NCB has decided to not seek #AryanKhan’s police custody any further. Reports suggest that Aryan Khan will be sent to judicial custody tomorrow and his lawyers will apply for his bail immediately. Furthermore, the NCB will not pursue the case according to the reports. pic.twitter.com/YEfHUYlT9C
— Filmfare (@filmfare) October 3, 2021
‘हिंदुस्तान’ NCB से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट ने स्वीकार किया है कि उनके पास से मिला ड्रग्स उनके लिए ही था। NCB के अधिकारी जहाज पर पैसेंजर बन कर गए थे। चेकिंग के दौरान जब आर्यन खान घबरा गए, तब उन्हें शक हुआ। तलाशी लेने पर अरबाज के जूते में से चरस निकली। NCB ने आर्यन को जब साथ चलने के लिएबोला तब वो माफ़ी माँग रहे थे।
आर्यन के क्रू का टिकट 80,000 रुपए का था। इस छापेमारी में 25 अधिकारी शामिल थे, जिनमें से 6 पार्टी ड्रेस में यात्री बन कर जहाज पर चढ़े थे। NCB को पहले ही पता था कि इस पार्टी में सत्र किड्स हैं, लेकिन ये नहीं पता था कि वो कौन है। ये जहाज मुंबई से गोवा के बीच चलती है। एनसीबी ने 6 अधिकारियों के लिए ऑनलाइन टिकट भी खरीदे। CISF ने उसकी मदद की। समीर वानखेड़े इस पूरे ऑपरेशन को देख रहे थे।