Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनशाहरुख खान की बेटी सुहाना से क्लोज, पूजा बेदी की बेटी से रहे रिश्ते:...

शाहरुख खान की बेटी सुहाना से क्लोज, पूजा बेदी की बेटी से रहे रिश्ते: जानिए कौन है आर्यन खान के साथ पकड़ा गया अरबाज मर्चेंट

अरबाज को पहले भी कई बार स्टारकिड्स के साथ स्पॉट किया गया है। वह न केवल आर्यन का सबसे अच्छा दोस्त है, बल्कि शाहरुख की बेटी सुहाना के भी काफी क्लोज बताया जा रहा है।

मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर छापेमारी कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के अलावा जिन लोगों को पकड़ा है, उनमें एक नाम अरबाज सेठ मर्चेंट का भी है। आर्यन, अरबाज और मुनमुन धामेचा 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अरबाज मर्चेंट का नाम पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुका है। बताया जा रहा है कि आर्यन खान उसके साथ ही रेव पार्टी में पहुँचा था। अरबाज अक्सर ड्रग्स पार्टियों में जाता रहता है। खबर यह भी है कि अरबाज मर्चेंट के फोन की चैट से उसके ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है, जिसकी एनसीबी जाँच कर रही है।

अरबाज को पहले भी कई बार स्टारकिड्स के साथ स्पॉट किया गया है। वह न केवल आर्यन का सबसे अच्छा दोस्त है, बल्कि शाहरुख की बेटी सुहाना के भी काफी क्लोज बताया जा रहा है। अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला से भी उसका नाम जुड़ चुका है। सोशल मीडिया दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद खबरें आने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

अरबाज मर्चेंट का इंस्टाग्राम अकाउंट

इंस्टाग्राम पर अरबाज ने अपने अकाउंट को प्राइवेट रखा है, जिसे 30 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। अरबाज को फॉलो करने वालों में आर्यन खान, सुहाना खान, शनाया कपूर, अलाया फर्नीचरवाला, अनन्या पांडे जैसे स्टारकिड्स शामिल हैं। अरबाज सेठ मर्चेंट फिलहाल एक्टिंग में किस्मत आजमा रहा है।

कौन हैं मुनमुन धामेचा?

आर्यन और अरबाज के साथ पकड़ी गई 23 साल की मुनमुन धामेचा फैशन मॉडल हैं। वह मध्य प्रदेश के एक बड़े बिजनसमैन की बेटी हैं। हालाँकि, अभी तक वह बिजनेसमैन कौन हैं इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर अपने मॉडलिंग फोटोशूट और रैंप वाक की काफी तस्वीरें शेयर की हुई हैं।

कहा जा रहा है​ कि वह शायद मॉडलिंग के जरिए ही बड़े सिलेब्रिटीज के संपर्क में आई हैं। मुनमुन ने कई बॉलीवुड सिलेब्स के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनमें अर्जुन रामपाल, गुरु रंधावा जैसे कई सिलेब्रिटीज शामिल हैं।

बता दें कि शनिवार को मुंबई के समुद्री क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किए और 8 लोगों को हिरासत में लिया था। यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। एक पुख्ता टिप मिलने के बाद मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए और ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

इसके बाद शाहरुख़ के बेटे आर्यन को 12 घंटे तक चली लम्बी पूछताछ के बाद उसे चरस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आर्यन खान पर अपने लेंस के डिब्बे में ड्रग्स छुपाकर रखने का आरोप है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -