केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वादा पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने गुरुवार (जून 13, 2019) को बताया कि केंद्र ने स्वर्ण मंदिर समेत विभिन्न गुरुद्वारों में लंगर तैयार करने के लिए खरीदी गई सामग्री पर वसूले गए जीएसटी के रिफंड के लिए 57 लाख रुपए जारी किए हैं।
I thank almighty I’ve succeeded in my goal to win relief from central taxation for all gurdwaras in the county. I thank the NDA & PM @narendramodi for extending this relief by refunding central share in GST to gurdwaras & other places of worship for first time since independence
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) June 14, 2019
अपने बयान में उन्होंने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने लुधियाना में जीएसटी अधिकारियों को गुरुद्वारे में लंगर के लिए खरीद सामग्री पर जीएसटी के लिए 57 लाख रुपए जारी किए हैं। केंद्र द्वारा जारी की गई यह राशि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को हस्तांतरित की जाएगी।
Cong govt in Punjab should now also act & fulfill its promise to refund State share of #GST to the SGPC. Relief should be given as announced from the start of the GST regime & should cover all gurdwaras in Pb on the central pattern and not be limited to Sri Darbar Sahib only. pic.twitter.com/C62ZL1JQ2f
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) June 14, 2019
हरसिमरत कौर ने बताया, “जीएसटी की यह पहली किस्त है। रिफंड तिमाही आधार पर एसजीपीसी को जारी किया जाएगा। मैं इस मुद्दे का समाधान कर सिखों की भावना का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूँ।”
गौरतलब है साल 2018 में एसजीपीसी ने दावा किया था कि लंगर के लिए खरीदी जाने वाली सामग्रियों पर जीएसटी के कारण स्वर्ण मंदिर पर काफ़ी भार पड़ा है। चूँकि सिर्फ़ 1 जुलाई 2017 से 31 जनवरी 2018 के बीच में ही उन्हें 2 करोड़ रुपए चुकाने पड़े। जिसके बाद मोदी सरकार ने गुरुवार को लंगर के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री पर से जीएसटी माफ़ करने का फ़ैसला किया था। इसे उन्होंने ‘सेवा भोज योजना’ का नाम दिया था।