Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजकोर्ट की चल रही थी कार्यवाही, महिला के साथ 'आपत्तिजनक हाल' में दिखे वकील:...

कोर्ट की चल रही थी कार्यवाही, महिला के साथ ‘आपत्तिजनक हाल’ में दिखे वकील: Video वायरल होने के बाद मद्रास HC सख्त

जस्टिस प्रकाश और हेमलता की पीठ ने कहा कि जब अदालत की कार्यवाही के बीच इस तरह की बेशर्मी को सार्वजनिक रूप से दिखाया जाता है, तो यह कोर्ट मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता।

अदालत की सुनवाई के दौरान अश्लील अवस्था में पाए जाने पर मद्रास हाईकोर्ट ने आरडी संथन कृष्णन नामक वकील के ख़िलाफ़ कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज किया है। संथन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही कोर्ट की कार्यवाही में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था।

घटना न्यायमूर्ति जी के इलांथिरैया की अदालत में हुई, जिस पर जस्टिस पी एन प्रकाश और जस्टिस आर हेमलता ने स्वत: संज्ञान लिया। उन्होंने कहा, “एक वीडियो क्लिप जिसमें ऑनलाइन कोर्ट की कार्यवाही के दौरान हमारे एक भाई दिखे। उसमें पुरुष एक महिला के साथ कामुकता में लिप्त पाया गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।”

जस्टिस प्रकाश और हेमलता की पीठ ने कहा कि जब अदालत की कार्यवाही के बीच इस तरह की बेशर्मी को सार्वजनिक रूप से दिखाया जाता है, तो यह कोर्ट मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता, इसलिए कोर्ट ने सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो पर संज्ञान लिया और कोर्ट की अवमानना के अलावा सीबी-सीआईडी इंक्वायरी के निर्देश भी दिए।

कोर्ट ने बताया कि वीडियो ने प्रथम दृष्टया सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अन्य दंड कानूनों के तहत संज्ञेय अपराधों का खुलासा किया है, इसलिए वह मामले में सीबी-सीआईडी जाँच के आदेश देते हैं। केस की जाँच रिपोर्ट जमा करने के लिए 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है। वहीं ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वो अश्लील वीडियो के प्रसार को रोकें। रजिस्ट्रार से भी आपत्तिजनक वीडियो क्लिपिंग इंटरनेट से हटाने के लिए कदम उठाने को कहा गया है। इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के बार काउंसिल ने उक्त वकील को सस्पेंड कर दिया है। 

बता दें कि इस घटना से पूर्व महिला वकील इंदिरा जय सिंह ने कुछ दिन पहले ही श्रीधर भट्ट नाम के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी। उनका आरोप था कि कर्नाटक हाईकोर्ट कार्यवाही के दौरान जब वह बहस कर रही थीं तो एक अर्ध नग्न व्यक्ति सुनवाई में शामिल हुआ और आपत्ति जताने के 20 मिनट बाद तक उस सुनवाई से जुड़ा रहा।

मालूम हो कि ऑनलाइन हियरिंग के दौरान ऐसे कई मामले आए हैं जब वकीलों को शर्मिंदा होना पड़ा। पिछले साल राजीव धवन राजस्थान हाईकोर्ट की ऑनलाइन हियरिंग में हुक्का पीते दिखे थे। इसी तरह हाल में जूही चावला ने जब कोर्ट की कार्यवाही का लिंक ऑनलाइन शेयर कर दिया था तो उनके फैन्स ने ऑनलाइन जुड़कर गाना गुनगुना दिया था।

वहीं जून 2021 में वर्चुअल कोर्ट की प्रोसीडिंग के दौरान वरिष्ठ वकील व कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी कैमरे पर बिना पैंट के पकड़े गए थे। सिंघवी अलग-अलग स्क्रीन का इस्तेमाल करके कई कोर्ट प्रोसीडिंग्स अटेंड कर रहे थे। ऐसे में उनकी एक स्क्रीन जो कलकत्ता हाई कोर्ट से कनेक्ट हो रखी थी, अचानक जमीन पर गिर गई। सिंघवी जो पहले सभी लोगों को एकदम सुर्ख सफेद रंग की शर्ट में दिख रहे थे। इस स्क्रीन के गिरने के बाद पता चला कि उन्होंने ऊपर बस शर्ट पहनी हुई थी जबकि नीचे वह बिना पैंट के सिर्फ रेड शॉर्ट्स में थे

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -