12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोवैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है। अब तक भारत में 18 से अधिक उम्र वालों को ही वैक्सीन लग रही थी। ‘ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)’ ने कोवैक्सीन को 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ‘इमरजेंसी यूज’ की अनुमति मिल गई है। ये वैक्सीन 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है। अर्थात, 12 से 18 उम्र तक के किशोरों को ये कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है। इसे लेकर योजना जल्द ही आएगी।
#Breaking | CNBC-TV18 learns exclusively #BharatBiotech's #Covaxin gets EUA for children between 12-18 yrs
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) December 25, 2021
SEC in Oct had sought more data from BB on Covaxin for 12-18 year olds
On 24 Dec DCGI post submission of additional data decided to consider EUA approval recommendation pic.twitter.com/BjLETReT31
बता दें कि कोवैक्सीन का निर्माण ‘भारत बायोटेक’ नामक कंपनी करती है। इससे पहले कंपनी ने कोवैक्सीन (BBV152) के लिए 2 से 18 की उम्र तक के बच्चों के लिए क्लिनिकल ट्रायल के आँकड़े ‘सेंट्रल ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (CDSCO)’ को सौंप दिया था। CDSCO ने इस डेटा की विस्तृत समीक्षा भी की है। ‘सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स कमिटी (SEC)’ ने भी इसका अध्ययन कर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। अब इसे बच्चों को कैसे दिया जाएगा, इसकी योजना तैयार की जा रही है।