Monday, May 6, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा'मोदी को जूती दिखाओ, ₹7400000 पाओ' : पंजाब में PM के विरोध के लिए...

‘मोदी को जूती दिखाओ, ₹7400000 पाओ’ : पंजाब में PM के विरोध के लिए SFJ ने की थी इनाम की घोषणा, याद दिलाया ‘इंदिरा गाँधी’ का हाल

ये वीडियो कथिततौर पर 3 जनवरी 2022 को ही खालिस्तानी संगठन के सोशल मीडिया पर अपलोड हुई थी। इस वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू, सिखों को पीएम मोदी के ख़िलाफ़ भड़का रहा था।

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के बाद खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ की एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो कथिततौर पर 3 जनवरी 2022 को ही खालिस्तानी संगठन के सोशल मीडिया पर अपलोड हुई थी। इस वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू, सिखों को पीएम मोदी के ख़िलाफ़ भड़का रहा था।

वीडियो में वह साफ तौर पर कहता सुनाई पड़ रहा है, “पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब में आ रहा है। ये 3700 किसान भाइयों की मौतों का जिम्मेदार है। अभी उनकी लाश ठंड भी नहीं हुई और ये तुम्हारे बीच 5 जनवरी को आकर वोट माँगने वाला है। इसका विरोध करना पड़ेगा। इसे जूती दिखाओ और 1 लाख डॉलर (74,41,015 रुपए) पाओ। ये रकम सिख फॉर जस्टिस देगी।”

पन्नू, पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी की हत्या को याद दिलाकर सिखों को भड़काता है। वह कहता है, “याद करो इंदिरा गाँधी जिसने सिख धर्म और पंथ पर हमला किया था।” आगे वह कहता है, “इस मोदी को दिखा दो तुम कि पंजाब खालिस्तान है। 5 जनवरी को चाहे कोई पुलिस वाला, चाहे कोई पत्रकार या कोई अस्पताल का कर्मचारी… जूती दिखाओ और 1 लाख डॉलर पाओ। इसकी दलाली करने वाले कैप्टेन अमरिंदर, ढींढसा..ये खालिस्तान है। तुम्हें किसी से कुछ माँगना नहीं है। लेना है। लेना है तुम्हें अपना हक 5 जनवरी को। कातिल मोदी को दिखा दो पंजाब आजादी की ओर चल चुका है।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “एसएफजे लोगों को उकसा रहा है और जो भी वो कर रहा है वो ISI के कहने पर कर रहा है।”

बता दें कि उक्त वीडियो पीएम मोदी की पंजाब जाने से दो दिन पहले की है। इसने पंजाब से पीएम के लौटने के बाद भी वीडियोज जारी की हैं। हालिया वीडियो में पन्नू ने घोषणा की है कि 5 जनवरी को फ्री खालिस्तान जनमत संग्रह आंदोलन शुरू हो गया है और पंजाब के लोगों ने स्वतंत्रता की ओर कदम बढ़ा दिया है। अपने आपत्तिजनक वीडियो में पीएम मोदी और भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए पन्नू ने कहा कि फ्री खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान 5 जनवरी को तब शुरू हुआ जब ‘तिरंगवाले (भारतीय)’ पंजाब से दिल्ली भाग गए, जबकि ‘खंडे और केसरी वालों (सिख)’ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब से भागने पर मजबूर कर दिया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -