बिहार के किशनगंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ देखते ही देखते रातों रात एक लकड़हारा करोड़पति हो गया है। उसे कहीं से सीक्रेट तरीके से इतना धन मिला कि उसने एक ट्रैक्टर खरीद लिया, अपने रिश्तेदारों को सात महंगी बाइक खरीद कर दे दी। साथ ही अपना घर भी बनवा लिया। हालाँकि, अब कानूनी पचड़े से बचने के लिए लकड़हारा लतीफ अपने बेटे उबेदुल के साथ कहीं फरार हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र की टेउसा पंचायत का है। यहीं का रहने वाला मुस्लिम लकड़हारा संदिग्ध तरीके से रातों-रात करोड़पति बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि उसने लॉटरी खरीदा था और उसे एक करोड़ रुपए की लॉटरी लगी थी। खास बात ये है कि लॉटरी खरीदना और बेचना दोनों ही बिहार में बैन है। माना जा रहा है कि लकड़हारे ने पश्चिम बंगाल से ये लॉटरी खरीदा था।
बताया जा रहा है कि लकड़हारा ने बीते 15 दिन के अंदर लकड़हारा और उसके बेटे ने सात बाइक और ट्रैक्टर के अलावा कई बीघे जमीन भी खरीदा है। खास बात ये है कि ग्रामीणों का ये भी कहना है कि जिस व्यक्ति की लॉटरी लगी थी, उसे तो कुछ भी नहीं मिला। लेकिन उसकी टिकट छीनकर ये अमीर बन गया।
लेकिन अब मामला बढ़ता देख दोनों बाप-बेटे कहीं अंडरग्राउंड हो गए हैं। लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जाँच शुरू कर दी है। दोनों की तलाश की जा रही है। ताकि, दोनों को पकड़ के अचानक से आई इस अमीरी के राज से पर्दा उठाया जा सके।
आईटी और ईडी से करवाई जाएगी जाँच
इस मामले के सामने आने के बाद किशनगंज के एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने इस घटना की जाँच इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय से करवाने की बात कही है। अधिकारी के मुताबिक, अगर यह मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ तो पर्दे के पीछे छिपे लोगों को भी बेनकाब किया जाएगा।