मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कॉन्ग्रेस (Congress) की नेता नूरी खान (Noori Khan) का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chauhan Government) के खिलाफ शिप्रा नदी में जल सत्याग्रह करती दिख रही हैं। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के जल में नूरी ने अपना सत्याग्रह शुरू ही किया था कि अचानक से वो नदी की तरफ सरक गई और डूबने लगीं। उन्हें डूबता देख कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने नदी में छलाँग लगाकर उन्हें बचाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, नूरी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। कॉन्ग्रेस नेत्री नूरी खान प्रियंका गाँधी के ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ के नारे के साथ सत्याग्रह करने के लिए शिप्रा नदी के रामघाट पर गई थीं। साथ में उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता भी हाथों में तख्तियाँ लिए नदी के किनारे बैठे दिखे। नूरी खान शिप्रा नदी को स्वच्छ करने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
कॉन्ग्रेस नेत्री आरोप है कि शिप्रा नदी में खानों के गंदे पानी को आने से रोकने के लिए खान डायवर्जन योजना में 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसके अलावा 500 करोड़ रुपए केवल शिप्रा के अविरल बहाब को बनाए रखने के लिए खर्च किए गए, लेकिन नदी की हालत जस की तस है। नूरी का कहना है कि शिवराज सरकार नदी के शुद्धिकरण के नाम पर किए गए 600 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का हिसाब दे।
पद नहीं मिलने पर दिया था इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि ये वही नूरी खान हैं, जिन्होंने हाल ही में पार्टी में बड़ा पद नहीं मिलने पर कॉन्ग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। नूरी का आरोप था कि मुस्लिम होने के कारण उन्हें पार्टी में बड़ा पद नहीं दिया जाता है। हालाँकि, इसके मात्र दो घंटे के भीतर राज्य के कॉन्ग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने नूरी से बात कर उन्हें पार्टी में बड़ा ओहदा देने का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया।
बहरहाल नूरी को मध्य प्रदेश महिला कॉन्ग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया है। इसको लेकर नूरी ने ट्वीट कर पार्टी का शुक्रिया भा अदा किया।