टेक्नोलॉजी के साथ सामाजिक ट्रेंड्स और व्यवस्थाएँ तेजी से बदल रही हैं और इसी का नतीजा है कि आए दिन हमें इसके अलग-अलग परिणाम देखने को मिल रहे हैं। महाराष्ट्र के ठाणे से ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ पर PUBG खेलने से मना करने पर 15 साल के किशोर ने कथित तौर पर अपने बड़े भाई मोहम्मद शेख (19 साल) की हत्या कर दी।
Minor kills brother for not letting him play PUBG game in Thane https://t.co/VoSAh5b6hi
— Daily News (@theupdaterpost) June 30, 2019
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद शेख ने शनिवार (जून 29, 2019) सुबह जब छोटे भाई को अपने मोबाइल फोन पर पबजी खेलने से मना किया तो वो क्रोधित हो गया। डिसूजा ने बताया कि किशोर ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई मोहम्मद शेख का सिर दीवार पर दे मारा और फिर उस पर लगातार कैंची से हमला किया। शेख को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डिसूजा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
PUBG की बुरी लत को लेकर इस तरह की घटनाएँ पहले भी सामने आ चुकी हैं। तेलंगाना में पिछले महीने, एक 16 वर्षीय लड़के को जब उसके माता-पिता ने अधिकतर समय फोन पर बिताने के लिए डाँटा तो उसने आत्महत्या कर ली। इस गेम के बुरे प्रभाव के मद्देनजर गुजरात के कई शहरों में PUBG बैन कर दिया गया है। गौरतलब है कि, PUBG गेम पर प्रतिबंध लगने के बावजूद इसे खेलने के आरोप में गुजरात पुलिस ने 15 मार्च को राजकोट में 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से 6 कॉलेज के छात्र भी शामिल थे।