Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजचलती बस में महिला का वीडियो बनाना मोहम्मद ख़ान को पड़ा महँगा, लोगों ने...

चलती बस में महिला का वीडियो बनाना मोहम्मद ख़ान को पड़ा महँगा, लोगों ने की कुटाई, हुआ गिरफ़्तार

महिला अपने पति और बेटी के साथ बस से जा रही थी, अचानक उसकी नज़र अपने पीछे वाली सीट पर बैठे शख़्स पर गई जो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था।

चलती बस में 35 वर्षीय महिला का वीडियो बनाने वाले एक शख़्स को कोलकाता पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। दरअसल, वो महिला रविवार (30 जून) की सुबह अपने पति और बेटी के साथ बस से जा रही थी, अचानक उसकी नज़र अपने पीछे वाली सीट पर बैठे शख़्स पर गई जो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था।

ख़बर के अनुसार, 24 वर्षीय मोहम्मद ख़ान को मुचीपारा पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। आरोपित ख़ान हावड़ा के उलुबेरिया का निवासी है और उसे भारतीय दंड संहिता की धारा-354 के तहत गिरफ़्तार किया गया।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार, महिला रविवार सुबह धूलगढ़-सियालदह मार्ग पर एक निजी बस में सवार हुई थी। आरोपित ख़ान उसके सामने बैठ गया। एक सह-यात्री ने महिला को सूचित किया कि आरोपित उसकी तस्वीरें ले रहा है।

महिला ने कहा:

“सह-यात्रियों में से एक ने पहली बार देखा कि वह आदमी मेरी तस्वीरें ले रहा था। जब हमने उसे तस्वीरें दिखाने की माँग की, तो उसने इनकार कर दिया। लेकिन हमें उसके सेल फोन पर तस्वीरें मिलीं। इसलिए मैंने 100 नंबर डायल कर दिया और पुलिस से मदद माँगी।”

महिला ने जब कॉल किया तो उस समय बस लेनिन सरानी पर वेलिंगटन क्रॉसिंग से आगे निकल गई। कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने तुरंत सियालदह ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी अधिकारी को बस रोककर इस मामले पर कार्रवाई करने को कहा। महिला के फोन करने के कुछ ही मिनटों के भीतर पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही यात्रियों ने सार्वजनिक रूप से आरोपित को पीटना शुरू कर दिया था।  यह जानने पर कि पुलिस को बुलाया गया है, आरोपित मोहम्मद ख़ान दया की भीख माँगते हुए उस महिला के पैरों पर गिर गया। लेकिन वहाँ मौजूद महिलाओं ने उसे सबक सिखाने का फ़ैसला किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक़, NRS अस्पताल के सामने बस को रोका गया था। आरोपी को यात्रियों ने सौंप दिया था लेकिन उसका दोस्त भागने में क़ामयाब रहा। फ़िलहाल युवक को मुचीपारा पुलिस थाने ले जाया गया है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -