Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीति'यूपी में होगी CM योगी की हार': सपा समर्थक शेर अली शाह ने दाँव...

‘यूपी में होगी CM योगी की हार’: सपा समर्थक शेर अली शाह ने दाँव पर लगाई 4 बीघा जमीन, शर्त का करारनामा भी बना

जो करारनामा तैयार हुआ है, उसमें साफ साफ लिखा है कि यदि बीजेपी की सरकार बनी तो शेर अली शाह अपनी चार बीघा जमीन विजय सिंह को एक साल तक खेती के लिए देंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पाँच चुनावी राज्यों के चुनाव परिणाम कल आएँगे। लेकिन उससे पहले राजनीतिक पार्टियाँ अपना-अपना दावा और तर्क दे रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही आम लोगों के बीच भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला रहा है। इस पर जहाँ एक तरफ यूपी की राजनीति को समझने वाले पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स और सट्टा बाजार के अपने मत हैं तो वहीं गाँव-शहरों में बैठा आम आदमी भी यूपी चुनावों के नतीजों पर अपनी समझ के लिहाज से कयास लगा रहा है। ये कयास कितने और किस हद तक मजेदार हैं अगर इसे समझना हो तो यूपी के बदायूँ का रुख कर सकते हैं।

यहाँ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो समर्थकों में ये शर्त लगी है। परिणाम अखिलेश के पक्ष में होंगे या योगी आदित्यनाथ को फायदा पहुँचाएँगे इसे लेकर चार बीघे जमीन की जोत दाँव पर लग गई है। बदायूँ के विजय सिंह जहाँ भाजपा के समर्थन में हैं तो वहीं शेर अली शाह नाम के शख्स सपा की तरफदारी कर रहे हैं। 

दोनों ने पूरे गाँव के सामने न केवल शर्त लगाई है बल्कि एक करारनामा भी तैयार कराया है जिसमें अँगूठे के निशान के साथ साथ गवाहों के भी नाम लिखे हुए हैं। चूँकि शेर अली और विजय सिंह का ये दिलचस्प करारनामा सोशल मीडिया पर वायरल है। ऐसे में हमारे लिए भी ये बहुत जरूरी है कि हम बताएँ कि इस करारनामे में लिखा क्या है। 

Uttar Pradesh Assembly Elections, UP Election Results, BJP, SP, Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, Chief Minister
शेर अली और विजय सिंह का करारनामा सोशल मीडिया पर सुुर्खियाँ बटोर रहा है

शर्त में क्या लिखा है

यूपी में भाजपा आएगी या अखिलेश यादव को यूपी अपने अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखेगा? शेर अली और विजय सिंह का ये सवाल पंचायत की नजर में आ चुका था, इसलिए जो करारनामा तैयार हुआ है उसमें साफ साफ लिखा है कि यदि बीजेपी की सरकार बनी तो शेर अली शाह अपनी चार बीघा जमीन विजय सिंह को एक साल तक खेती के लिए देंगे। वहीं, यदि सपा की सरकार बनी तो विजय सिंह को 4 बीघा जमीन एक साल के लिए शेर अली के हवाले करनी होगी।

गाँव के प्रमुख 12 लोग बने गवाह 

बाद में कोई अपने बात से न पलटे इसके लिए गाँव के प्रमुख लोग किशनपाल सेंगर, जय सिंह शाक्य, कन्ही लाल, राजाराम, उमेश, राजीव कुमार, सतीश कुमार सहित 12 लोग गवाह बने हैं। यानी जहाँ एक तरह यूपी चुनाव के परिणाम अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के लिए अहम हैं तो वहीं शेर अली और विजय सिंह के लिहाज से ये महत्वूर्ण हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -