उत्तराखंड में भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
शपथ लेने से ठीक पहले पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड(Uniform Civil Code) यानी समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने हर वादे को पूरा करेगी। मतलब अब वह इसे लेकर कमेटी का गठन करेंगे और कानून बनेगा।
चुनाव से पहले भी धामी ने अपनी रैलियों में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि कानून को तैयार करने के लिए वह कमेटी का गठन करेंगे, जिसमें कानूनी एक्सपर्ट, वरिष्ठ नागरिक और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। बता दें कि समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ होता है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के बँटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा।
उत्तराखंड (Uttarakhand) में जीत के बाद बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पर दोबारा भरोसा जताया है। अपनी सीट नहीं बचा पाने के बावजूद धामी दोबारा सूबे की सत्ता सँभालेंगे। पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा (Khatima) से चुनाव लड़ा था, जहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से ऐसी अटकलें थी कि बीजेपी धामी को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं भी बनाएगी। हालाँकि ये अटकलें गलत साबित हुई। धामी ने इस बात के लिए पार्टी और पीएम मोदी का आभार जताया था। उन्होंने कहा था कि सामान्य से पार्टी कार्यकर्ता पर इतना भरोसा जताने के लिए वह बीजेपी नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं।
उत्तराखंड के चुनाव नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कॉन्ग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई थी। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को 2 सीट मिली थी। 2 ही सीटों से निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए थे।