Monday, December 23, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'स्वरा भास्कर का सामान ले भागा ड्राइवर, बोला Uber- कागज़ दिखाने पड़ेंगे, तभी मिलेगा...

‘स्वरा भास्कर का सामान ले भागा ड्राइवर, बोला Uber- कागज़ दिखाने पड़ेंगे, तभी मिलेगा वापस’: FACT CHECK

“हैलो उबर सपोर्ट, LA में आपका एक ड्राइवर मेरा सारा ग्रोसरी का सामान अपनी कार में ले कर भाग गया। जबकि मैं पहले से डाले गए स्टॉप पर रुकी थी।"

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर के जरिए अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के लॉस एंजिलस में उबर कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर भाग गया और अब ड्राइवर से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर उबर को टैग करते हुए अपना सामान वापस करने की माँग की। इसके बाद सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि ‘उबर सपोर्ट’ ने उनसे कागज माँगा है। 

क्या है वाकया

दरअसल स्वरा ने घटना की शिकायत करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “हैलो उबर सपोर्ट, LA में आपका एक ड्राइवर मेरा सारा ग्रोसरी का सामान अपनी कार में ले कर भाग गया। जबकि मैं पहले से डाले गए स्टॉप पर रुकी थी। ऐसा लगता है कि आपके एप्लीकेशन पर इसकी रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है। मेरा सामान खोया नहीं है, वो जानबूझकर लेकर गया। क्या मुझे अपना सामान वापस मिल सकता है?”

इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘उबर सपोर्ट’ वाली ट्विटर आईडी की तरफ से जवाब का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। जिसमें लिखा है, “हमें वाकई में अफसोस है कि आपको इस तरह के कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा। हालाँकि हमें वह सामान मिल गया है और हम इसे आपको लोकेशन पर ड्रॉप कर देंगे, लेकिन सामान सौंपने से पहले मुझे आपका आईडी देखना पड़ेगा। तो…कागज तो दिखाने पड़ेंगे।”

सच क्या है?

बता दें कि यह जवाब उबर सर्विस की तरफ से नहीं बल्कि एक ट्विटर यूजर की तरफ से दिया गया था। जिसका नाम आशीष है और उसका ट्विटर यूजर आईडी @go4ashi है। उसने अपना नाम बदल कर Uber_Support कर लिया और स्वरा को टैग करके जवाब दिया। इसलिए ‘Uber_Support’ में भी आप देख सकते हैं कि यूजर आईडी ‘@go4ashi’ ही है। हालाँकि, अब उस यूजर ने अपना नाम फिर से आशीष कर लिया है।

वास्तव में ‘Uber Support’ ने स्वरा को जवाब देते हुए कहा था, “आपका अनुभव निश्चित रूप से हमारे मानकों के अनुरूप नहीं है। हमने कनेक्ट करने के लिए डीएम के माध्यम से संपर्क किया है। हम इसे ठीक करने के लिए आपकी मदद करना चाहते हैं।” वहीं एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग रिएक्ट करते हुए उनका मजाक भी बना रहे हैं।

नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर स्वरा को किया ट्रोल

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -