आर्यन खान ड्रग्स केस में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में एनसीबी (NCB) के अहम गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) की मौत हो गई है। मृतक के वकील तुषार खंडारे के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक कहा जा रहा है। यह घटना शुक्रवार (1 अप्रैल, 2022) शाम लगभग 4 बजे की है। प्रभाकर की मृत्यु मुंबई में चेंबूर के माहुल इलाके में उनके घर में हुई है।
Mumbai | NCB’s panch witness in Cordelia cruise drug case, Prabhakar Sail died yesterday. As per his lawyer Tushar Khandare, he died of a heart attack at his residence in Mahul area of Chembur yesterday.
— ANI (@ANI) April 2, 2022
(File pic of Prabhakar Sail) pic.twitter.com/CUplYNkuIh
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने के बाद प्रभाकर को नजदीकी भगवती अस्पताल ले जाया गया। वहाँ उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी इस मौत पर डॉक्टरों से बात करेंगे और मेडिकल रिपोर्ट को भी जाँचेंगे। परिवार के किसी सदस्य द्वारा किसी गड़बड़ी की आशंका से आपत्ति दर्ज करवाने पर उसका पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा।
#BREAKING | आर्यन खान केस के गवाह प्रभाकर सैल की हार्ट अटैक से मौत
— ABP News (@ABPNews) April 2, 2022
पूरी जानकारी दे रहे हैं @surajojhaa@aparna_journohttps://t.co/smwhXUzF4C#CruiseDrugsCase #PrabhakarSail #AryanKhan #AryanKhanCase #NCB pic.twitter.com/y2XCP5hqHL
NCP (राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी) के युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज चव्हाण ने प्रभाकर सेल की मौत की जाँच की माँग की है। एक वीडियो जारी करके उन्होंने मुंबई पुलिस को सम्बोधित करते हुए कहा, “मुंबई पुलिस जाँच करके प्रभाकर की मौत की असल वजह को सबके सामने लाए। वो एक बड़े केस में गवाह थे।”
Prabhakar Sail । प्रभाकर साईल यांचा मृत्यू की अपघात याची चौकशी झाली पाहिजे – राष्ट्रवादी युवक काँग्रेसचे कार्याध्यक्ष सूरज चव्हाण यांची मागणी#JaiMaharashtraNews #MarathiNews #Maharashtra #Surajchavan #PrabhakarSail @NCPspeaks pic.twitter.com/ysrZMXdWh1
— Jai Maharashtra News (@JaiMaharashtraN) April 2, 2022
बता दें कि प्रभाकर सेल ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में कई ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए थे, जिसकी वजह से वो चर्चा में था। उसने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भी रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद एनसीबी सवालों के घेरे में आ गई थी और समीर वानखेड़े को इस केस से भी हटना पड़ा था।
प्रभाकर सेल द्वारा दिए गए शपथ पत्र में NCB के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े पर कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस के आरोपितों से 25 करोड़ रुपए रिश्वत माँगने के आरोप लगे थे। इस केस में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान भी आरोपित थे जिन्हे कुछ समय तक जेल में भी रहना पड़ा था। प्रभाकर सेल के पी गोसावी का अंगरक्षक था। वहीं के पी गोसावी की सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी।