Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'इन्हें गाड़ी में बिठा कर UP भेजो' : जहाँगीरपुरी हिंसा का आरोपित 'पुष्पा स्टाइल'...

‘इन्हें गाड़ी में बिठा कर UP भेजो’ : जहाँगीरपुरी हिंसा का आरोपित ‘पुष्पा स्टाइल’ में गया कोर्ट, वीडियो देख नेटीजन्स भड़के

नेटिजन्स कहते हैं कि ये मुख्य आरोपित असलम या ये जो कोई भी है। इसे कोई पछतावा तक नहीं है जो इसने किया। ये पुष्पा का स्टेप कर रहा है कि मैं झुकेगा नहीं साला। इसे मालूम है कि इसे समर्थन देने वाले इसे कुछ ही समय में छुड़ा लेंगे।

दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद अब तक इस मामले में 14 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। इसी बीच कुछ आरोपितों की वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गई जिन्हें रोहिणी कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। वीडियो में आरोपित बेखौफ कोर्ट की ओर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। इनके चेहरे पर कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा। इसी वीडियो में एक आरोपित है जो बाकियों के साथ रोहिणी कोर्ट की ओर आगे बढ़ रहा है और पुष्पा फिल्म के एक्टर की तरह एक्शन करके मुस्कुरा रहा है।

अब इसी आरोपित की हरकत देखने के बाद नेटिजन्स में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि ये हँसी इनके चेहरों पर इसलिए है क्योंकि इन्हें मालूम है कि इनके पीछे जो लोग हैं वो इन्हें कैसे भी करके छुड़ा लेंगे। यूजर्स दिल्ली पुलिस से कह रहे हैं कि अगर ऐसे लोगों को नहीं झुकाया गया तो पुलिस समझ जाए कि वो पुलिस की श्रेणी में नहीं है।

लोग दंगा मचाने वाले इन आरोपितों को सीना चौड़ा करके कोर्ट में जाता देख बोल रहे हैं कि इन्हें तो SUV में बिठा कर उत्तर प्रदेश ले जाना चाहिए।

एक यूजर दिल्ली पुलिस को बोलता है, “प्रिय दिल्ली पुलिस अगर आपको फायर से फ्लॉवर नहीं बनाया गया तो फिर आपकी कार्यशैली पुलिस वाली नहीं होगी, इसको झुका कर दिखाओ।”

नेटिजन्स कहते हैं कि ये मुख्य आरोपित असलम या ये जो कोई भी है। इसे कोई पछतावा तक नहीं है जो इसने किया। ये पुष्पा का स्टेप कर रहा है कि मैं झुकेगा नहीं साला। इसे मालूम है कि इसे समर्थन देने वाले इसे कुछ ही समय में छुड़ा लेंगे।

एक यूजर कहता है, “एटीट्यूड देखा, पुष्पा वाला है, ^%$ हँस रहा है अपने सिस्टम पर, क्योंकि उसको पता है उसे बेल जाएगी।”

अन्य यूजर इस वीडियो को देख पूछ रहे हैं कि क्या ये सब देखकर लगता है कि इन्हें कैसा भी पछतावा है।

जहाँगीरपुरी हिंसा में 14 गिरफ्तार

बता दें कि जहाँगीरपुरी हिंसा में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं और इनकी पेशी रोहिणी कोर्ट में हुई है। कोर्ट ने अंसार और असलम को पुलिस हिरासत में भेजा है बाकी 12 न्यायिक हिरासत में रहेंगे। कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अंसार और असलम को लेकर कहा कि ये लोग शोभा यात्रा के बारे में पहले से जानते थे और इसीलिए इन्होंने साजिश रची। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी देखकर इस केस के संबंधित आरोपितों को पकड़ा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -