Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजबीना झा ने ऑटो मिस्त्री हारिष खान से किया था प्यार, बिना शादी साथ...

बीना झा ने ऑटो मिस्त्री हारिष खान से किया था प्यार, बिना शादी साथ भी रहे… अब गर्दन में कई बार चाकू घुसाए जाने से मौत

खान नाम के एक शख्स ने 19 साल की अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों एक दूसरे के साथ 3 साल से रिलेशनशिप में थे

दिल्ली के महरौली इलाके से हत्या का मामला प्रकाश में आया है, जहाँ सोमवार (9 मई 2022) को हारिष खान नाम के एक शख्स ने 19 साल की अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक बीना झा को भूलभुलैया में खून से लथपथ हालत में पाया गया था, जिसके बाद उसे एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में डीसीपी (दक्षिण जिला) बनिता मैरी जैकर ने कहा कि आरोपित को पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसका मंगलवार (10 मई 2022) को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम को शाम करीब 6:40 बजे एक फोन आया था, जिसमें भगवती अस्पताल के पास ही एक महिला को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद पेट्रोलिंग कर रहा स्टॉफ मौके पर पहुँचा। वहाँ पर पुलिस को देखते ही आरोपित ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस को आरोपित के पास से चाकू बरामद हुआ है।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि वो पीड़िता के साथ बीते तीन साल से रिलेशनशिप में था और अभी दो महीने पहले से ही वो दोनों एक साथ रहने लगे थे। डीसीपी बिनीता मैरी जैकर के मुताबिक, आरोपित ऑटोरिक्शॉ मिस्त्री है। लेकिन, कोरोना के कारण वो बीते एक साल से बेरोजगार था। ऐसे में पैसे की तंगी को लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। करीब 5 दिन पहले लड़की (बीना झा) झगड़े के बाद अपने माता-पिता के पास चली गई थी।

इसके बाद आरोपित ने उसे सोमवार यह कहकर मिलने के लिए बुलाया कि दोनों बैठकर आपसी सहमति से मामले को सुलझाएँगे। इस दौरान लड़की को उसने अपनी आर्थिक हालत के बारे में बताया और उससे अपने पास वापस आने को कहा। लेकिन जब लड़की ने मना किया तो दोनों के बीच इसी को लेकर खूब झगड़े हुए। खान ने पीड़िता को बर्बाद कर देने की धमकी दी। इस बीच लड़की ने जब वहाँ से बचकर भागने की कोशिश की तो आरोपित ने उसे पीछे पकड़ लिया और उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार किए। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -