भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर 10 जून 2022 को जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में आतंक फैलाया गया। इनमें पश्चिम बंगाल का हावड़ा (Hawada) भी शामिल था। वहीं, अगले दिन शनिवार को भी राज्य के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में कट्टरपंथी दंगाइयों ने उत्पात जारी रखा।
स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) शासन ने हावड़ा और मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवाओं को 14 जून तक के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही इलाके में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है।
वहीं, हावड़ा में भी शनिवार को हिंसा की फिर घटनाएँ हुईं। पंचला बाजार इलाके में इस्लामी प्रदर्शनकारी ने भाजपा के कार्यालय में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया। पथराव के कारण लगभग 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दंगाइयों पर लाठीचार्ज और आँसू गैस के गोले दागे। इस घटना के दौरान दंगाइयों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, मुस्लिम बहुल दोमजुर इलाके में भी तनाव व्याप्त है।
दंगों में बच्चों को शामिल करने को लेकर विवादित फुरफुरा शरीफ के मौलाना पीरजादा मोहम्मद सनाउल्लाह सिद्दीकी को पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (WBCPCR) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने पूछा कि बच्चों की जान को जोखिम में क्यों डाला गया।
इसके साथ ही प्रदर्शन के नाम पर आतंक फैलाने वाले 60 दंगाइयों को हत्या, हत्या के प्रयास, सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुँचाने और दंगा करने के प्रयास के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, लड़की को कथित तौर पर अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसको बहाना बनाकर कट्टरपंथियों ने मुर्शिदाबाद में पथराव और कई घरों में आगजनी की।
West Bengal | Clashes broke out in Murshidabad district. Police personnel at the spot pic.twitter.com/0vHuwGDFzi
— ANI (@ANI) June 11, 2022
लड़की की गिरफ्तारी की माँग के नाम पर दंगाइयों ने ना सिर्फ पुलिस पर पत्थरबाजी की, बल्कि लड़की के घर के साथ-साथ इलाके में रहने वाले अन्य लोगों के घरों पर भी हमला किया और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।
इसके अलावा दक्षिण 24 परगना जिले के कुल्पी में भी दंगाइयों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अम्ताला के पास विधायक जोगरंजन हलदर के वाहन पर हमला किया गया।
हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को कई पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी, कोलकाता पुलिस की DCP (दक्षिण पश्चिम) स्वाति भंगालिया, हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त सी सुधाकर और हावड़ा (ग्रामीण) की SP सौम्या रॉय शामिल हैं।