राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा अपनी हरकतों से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी कृष्ण कन्हैया की वेश-भूषा धारण करके बाँसुरी बजाने वाले तेजप्रताप सावन के दिनों में शिव की भक्ति में लीन हैं। लेकिन इस वक्त उनका ये रूप चर्चा का विषय नहीं है बल्कि उनके बाउंसरों द्वारा काँवड़ियों से मारपीट मीडिया हेडलाइन है।
जी हाँ, घटना रविवार (जुलाई 29, 2019) की है। जब तेज प्रताप यादव झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम में भगवान शिव का जलाभिषेक करने निकले। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और उनके कई बाउंसरों ने श्रद्धालुओं को भी बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, इस दौरान महिला मीडियाकर्मी से भी बदसलूकी की गई।
बताया जा रहा है कि जलाभिषेक के लिए निकला तेज प्रताप यादव का काफिला चानन के पास रास्ते के जाम में फँस गया था कि तभी तेज प्रताप समेत उनके सभी समर्थक गलत तरफ से अपना काफ़िला निकालने लगे। जब अन्य श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो तेज प्रताप के समर्थकों ने काँवड़ियों से मारपीट शुरू कर दी।
#BiharBreaking : तेजप्रताप यादव के Bouncers ने फिर की मारपीट. हमेशा विवादों में रहे हैं तेज प्रताप के ये Private Bouncers. इस बार मामला देवघर जल चढ़ाने के क्रम में हुआ घटनाक्रम.
— abhishekthepilot (@THEPATNABOY) July 29, 2019
इस कड़ी में मीडिया खबरों के अनुसार एक हिंदी चैनल की पीसीआर वैन और गाड़ी ने भी तेज प्रताप के काफ़िले को ओवरटेक करना चाहा, लेकिन तेजप्रताप के बाउंसरों ने अपनी गाड़ी से उतरकर प्रेस की गाड़ी के ड्राइवर को तमाचा मार दिया। जब वैन में मौजूद महिला रिपोर्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी बाउंसरों ने बदसलूकी की।
ये हंगामा बांका के समीप करीब आधी रात तक चलता रहा। हंगामें के दौरान तेज प्रताप भी काफिले में मौजूद थे, लेकिन बीच-बचाव करने की बजाए वे बस से उतर स्कॉर्पियों में बैठकर चले गए, जबकि उनके बाउंसरों ने बवाल जारी रखा।