Wednesday, May 1, 2024
Homeदेश-समाजनुपूर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने किया लुकआउट नोटिस जारी, हत्या की धमकियों...

नुपूर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने किया लुकआउट नोटिस जारी, हत्या की धमकियों के बीच माँगी गई 4 हफ्तों की मोहलत नजरअंदाज

कुछ दिन पहले कोलकाता के दो थानों में नुपूर शर्मा को हाजिर होने के लिए बुलाया गया था। हालाँकि जान का खतरा होने की वजह से वह वहाँ पेश नहीं हुईं और अब खबर है कि उनके विरुद्ध कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। कोलकाता की दो थानों की पुलिस ने नुपूर शर्मा को कुछ दिन पहले समन भेजकर उनसे वहाँ पेश होने को कहा था। हालाँकि जान का खतरा होने के कारण नुपूर थानों में नहीं गई, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने ये नोटिस जारी किया ताकि नुपूर देश छोड़कर कहीं न जा पाएँ।

बता दें कि नुपूर के खिलाफ कोलकाता समेत बंगाल के लगभग 10 थानों में एफआईआर दर्ज हुई है। कोलकाता के एम्हर्स्ट और नारकेलडांगा थानों ने नुपूर को समन भेजा था जिनके मुताबिक उन्हें एक थाने में पिछले सोमवार को पेश होना था और दूसरे में 20 जून को। लेकिन देश विदेश से मिल रही धमकियों के चलते वह थाने में नहीं हाजिर हुईं और अब खबर है कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है।

उल्लेखनीय है मई माह में नुपूर शर्मा ने एक डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपनी टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके ऊपर देश के कोने-कोने में एफआईआर की गई और साथ ही विदेशों से उन्हें जान से मारने की धमकियाँ भी आई। दिल्ली पुलिस ने नुपूर शर्मा को मिलती धमकियाँ देख उन्हें सुरक्षा प्रदान की। लेकिन धमकियाँ आनी बंद नहीं हुईं।

अभी कुछ समय पहले बंगाल में तृणमूल के राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव अबू सोहेल ने नुपूर के खिलाफ मेदिनीपुर जिले के कांथी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाके शांति भंग करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर नुपूर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो सुप्रीम कोर्ट जाएँगे।

अब यहाँ मालूम रहे कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नुपूर शर्मा द्वारा भी खटखटाया गया था। उन्होंने माँग की थी कि उनके विरुद्ध हुई सारी एफआईआर को दिल्ली ट्रांस्फर किया जाए क्योंकि उन्हें जान का खतरा है। हालाँकि कोर्ट ने उनकी शिकायत पर सुनवाई की जगह उनके ऊपर देश में फैली हिंसा और उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का ठीकरा फोड़ दिया। कोर्ट ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है कि उनके कारण देश खतरे में आ गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -