Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजकाली पॉलीथिन में मांस भर कर गुरुद्वारे में फेंका, बकरीद के दिन हुई घटना:...

काली पॉलीथिन में मांस भर कर गुरुद्वारे में फेंका, बकरीद के दिन हुई घटना: यूपी पुलिस ने खँगाले CCTV फुटेज

एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, "प्रेमनगर में एक गुरुद्वारा है। गुरुद्वारा प्रबंधन ने हमें सूचना दी कि वहाँ (गुरुद्वारे) काली पॉलिथीन में मांस फेंका गया है। इसके बाद हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाला।"

उत्तर प्रदेश के बरेली में ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) के मौके पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। यहाँ प्रेम नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में रविवार (10 जुलाई 2022) रात करीब 10:40 बजे किसी ने काले रंग की पॉलिथीन में मांस फेंककर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन की नजर जब काली पॉलिथीन पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में ऊपर से थैली गिरती दिख रही है, लेकिन उसे फेंकने वाला नहीं दिख रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, “प्रेमनगर में एक गुरुद्वारा है। गुरुद्वारा प्रबंधन ने हमें सूचना दी कि वहाँ (गुरुद्वारे) काली पॉलिथीन में मांस फेंका गया है। इसके बाद हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें किसी भी व्यक्ति, भीड़ की तस्वीर सामने नहीं आई। लेकिन फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि कोई पॉलिथीन अंदर गिरी है। मामले की जाँच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है, इस सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा, “अभी यह कहना बहुत मुश्किल है कि मांस से भरी पॉलिथीन गुरुद्वारे में फेंककर सामाजिक माहौल खराब करने के कोशिश की गई है। हमारे पास इसके साक्ष्य नहीं हैं। सीसीटीवी फुटेज में भीड़ या कोई शख्स आसपास इस तरह का नहीं दिख रहा है, जो मांस फेंक रहा हो। ऐसे में पूरी जानकारी और छानबीन के बाद ही पूर्ण रूप से कुछ कहा जा सकता है।”

बता दें कि गुरुद्वारे के गेट पर प्रबंधन व अन्य लोग खड़े थे। इसी दौरान किसी ने मांस की थैली फेंकी, जिसकी उन्होंने आवाज सुनी। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उन्हें वहाँ कोई नहीं दिखा। वहीं गुरुद्वारे के सेक्रेटरी तिरलोचन सिंह ने कहा कि पॉलिथीन आते ही हमारे बच्चे वहाँ दौड़े और देखा कि वहाँ पर मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ है। उसी समय इस मामले में पुलिस आई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -