उत्तर प्रदेश के बरेली में कॉंवड़ियों का रास्ता रोके जाने, उन पर गंदा पानी फेंकने और पथराव की घटना सामने आई है। आरोप महिला ग्राम प्रधान शकीना के ससुर इश्तियाक और उसके सहयोगियों पर है। बताया जा रहा है कि काँवड़ियों पर DJ बंद करने का दबाव भी बनाया गया। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना शुक्रवार (29 जुलाई 2022) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कैंट थानाक्षेत्र के गाँव परगंवा का है। बगल के लखौरा गाँव के प्रधान राजेंद्र कुछ अन्य काँवड़ियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से गंगा नदी में जल लेने कछला नाम की जगह जा रहे थे। शाम को लगभग 5 बजे जब ये जत्था परगवां गाँव से गुजरा तो वहाँ की ग्राम प्रधान शकीना के ससुर इश्तियाक ने काँवड़ियों का रास्ता रोक दिया। उसने इसे गैर परम्परागत मार्ग बताते हुए काँवड़ियों से आगे नहीं जाने को कहा।
अमृत विचार की ख़बरें#AmritVichar #AmritVicharNews #AmritVicharNewspaper #UttarPradesh@InfoDeptUP @BlyInformation @dmbareilly @CommissionerBa1 @nagarayukt @CdoBareilly @bareilly_nn @UmeshGautamBJP @bareillypolice @ssp_bareilly @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly pic.twitter.com/RIK1vlocbn
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 30, 2022
इश्तियाक ने काँवड़ियों पर DJ बंद करने का दबाव बनाया। जत्थे में चल रहे जेनरेटर को बंद कर दिया। फिर भी जब काँवड़िए आगे बढ़े तो कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान छतों से महिलाओं द्वारा गंदे पानी और पत्थर फेंकने का भी आरोप है। इससे नाराज काँवड़ यात्रियों ने हंगामा कर दिया।
थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परगवा में हुये विवाद का आवश्यक समाधान करा दिया गया है । प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर 06 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही के सम्बन्ध में। #UPPolice pic.twitter.com/hrcctqv4AX
— Bareilly Police (@bareillypolice) July 29, 2022
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भारी दल बल के साथ मौके पर पहुँची। 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक विवाद का समाधान कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरेली के ADM वी के सिंह के मुताबिक गाँव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और काँवड़ियों की सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।